Brahmastra First Look Teaser: Alia Bhatt के लुक, किरदार और फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा, दमदार टीजर में हैरान- परेशान दिखीं एक्ट्रेस
Brahmāstra First Look Teaser: आलिया भट्ट (Alia Bhat) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे के इस खास मौके को सोने पर सुहागा करने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के मेकर्स ने उन्हें बेहद खास तोहफा दिया है. फिल्म ब्रह्मास्त्र का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में आलिया भट्ट के किरदार और उनके लुक से पर्दा उठ गया है. इस दमदार टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.
ब्रह्मास्त्र फिल्म में आलिया भट्ट ईशा के रोल में नजर आएंगी. इस दमदार टीजर के शुरुआत में पहले आलिया के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आ रही हैं और फिर जैसे जैसे टीजर आगे बढ़ता है आलिया के चेहरे पर हैरानी और परेशानी आप देख सकते हैं.
आलिया भट्ट के साथ फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्मी पर्दे पर पहली बार रणबीर के साथ आलिया की जोड़ी आपको देखने को मिलेगी. इस टीजर में रणबीर की हल्की सी झलक देखने को मिली है. ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं.
मेगा बजट ये फिल्म एक सुपरहीरो की है जिसमें रणबीर की भूमिका बेहद अहम होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय के अलावा नागाअर्जुन भी नजर आएंगे. आलिया के 29वें बर्थडे पर मेकर्स की तरफ से ये तोहफा उनके फैंस वाकई बेहद शानदार है.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप
ये भी जरूर देखें: Kajal Raghwani Net worth: तानों के बाद भी नही हारी हिम्मत, अब करोड़ों में कमाती हैं पैसा