नई दिल्ली: आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने 22 अक्टूबर को मोस्ट अवेटेड फिल्म Bunty Aur Babli 2 का टीज़र जारी किया। अब फिल्म से अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)का पहला लुक सामने आया है, और पोस्टर से यह स्पष्ट रूप से पता चल रहा है कि सैफ ने बंटी के रोल के लिए वजन बढ़ाया है।
बंटी और बुबली 2 के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यशराज की घोषणा केअनुसार, ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज होगा।
‘बंटी और बबली 2’ वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित है और यह रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की 2005 की हिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है। जो 19 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है, इस सिक्वल में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी भी बंटी- बबली के किरदार में नजर आने वाले हैं।

बात करें ‘बंटी और बबली 2’ के टीजर की तो बंटी- बबली आपके दिलों को जीतने के लिए वापस आ गए हैं, लेकिन वे इस असमंजस के साथ वापस आ गए हैं कि असली बंटी और बबली कौन है? फिल्म के टीजर में भी यह सवाल अनुत्तरित है। अब फिल्म के बारे में और जानने के लिए हमे ट्रेलर का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें: ‘Bunty Aur Babli 2’ का टीजर हुआ रिलीज; आखिर कौन है असली बंटी- बबली?