Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की वजह से 'टाइम गॉड' टास्क से बाहर हुईं चाहत पांडे, कोने में फूट-फूटकर रोने लगीं

 
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की वजह से 'टाइम गॉड' टास्क से बाहर हुईं चाहत पांडे

Bigg Boss 18 के हालिया एपिसोड में 'टाइम गॉड' टास्क अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शुरुआत में विवियन डीसेना पिछले दो हफ्तों से 'टाइम गॉड' का टाइटल रखे हुए थे, लेकिन हाल ही में इस टास्क में नए ट्विस्ट आए, जब चाहत पांडे और कशिश कपूर को शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के साथ 'टाइम गॉड' की रेस में शामिल किया गया।

बिग बॉस ने घोषणा की कि चाहत पांडे और कशिश कपूर में से कोई एक शिल्पा और रजत के साथ 'टाइम गॉड' बनने के लिए मुकाबला करेगा। सभी घरवालों की सहमति से यह तय किया गया कि चाहत इस मुकाबले का हिस्सा होंगी।

अंतिम टास्क में कंटेस्टेंट्स को घर में फैले चाय और कॉफी के पैकेट्स को अपनी टोकरी में इकट्ठा करने का काम दिया गया। घरवाले अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की मदद कर सकते थे, जिससे वे दूसरे कंटेस्टेंट्स से पैकेट छीनकर अपनी टोकरी में डाल सकते थे। इसके अलावा, उन्हें यह भी कहा गया कि वे ये पैकेट तेजिंदर बग्गा के पास भी भेज सकते हैं, जो इस हफ्ते की चाय और कॉफी की खुराक के रूप में उनका उपयोग करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

चाहत की संघर्ष और टूटन

 


यह टास्क तब अचानक एक नई दिशा में मुड़ गया जब सभी घरवाले शिल्पा और रजत का समर्थन करते हुए नजर आए। जैसे ही टास्क शुरू हुआ, अविनाश मिश्रा ने चाहत की टोकरी से पैकेट्स निकालना शुरू कर दिया। चाहत ने बार-बार उनसे गुजारिश की, लेकिन अविनाश ने उनकी एक नहीं सुनी। कुछ समय बाद, उन्होंने एलिस को भी बुलाया और दोनों ने मिलकर चाहत की टोकरी को पूरी तरह से खाली कर दिया।

टास्क में हार देखने के बाद चाहत अकेले में फूट-फूटकर रोने लगीं, अपने भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाईं। यह क्षण उन्‍हें टास्क के दौरान हो रहे अन्याय से अभिभूत करते हुए दिखाई दिया।


 

Tags

Share this story