Aamir Khan के बाद Dharmendra के घर पहुंचा कोरोना, 3 लोग पाए गए पॉजिटिव

 
Aamir Khan के बाद Dharmendra के घर पहुंचा कोरोना, 3 लोग पाए गए पॉजिटिव

देशभर मे एक बार फिर कोरना का कहर देखने को मिल रहा है.बॉलीवुड एक्टर आमिर ख़ान (Aamir Khan) के बाद अब अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के स्टाफ के 3 लोग कोरना की चपटे में आ गए हैं. खबरों की माने तो, देओल परिवार पहले से ही काफी सतर्क है.

वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभिनेता के सभी पॉजिटिव आए कर्मचारी जल्द ठीक हो जाएंगे. बस यह उन लोगों तक नहीं पहुंचना चाहिए जो पिछले दिनों में उनके इर्द-गिर्द थे. बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र सभी सावधानी बरत रहे हैं और उनके परिवार ने संक्रमित स्टाफ को पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया है.

https://twitter.com/aapkadharam/status/1372903958499368967?s=20

वैसे ये भी बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने कोरोना वैक्सीन लेते हुए एक वीडियो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए फैन्स के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया था जिसमें वह कह रहे थे ‘ट्वीट करते- करते इतना जोश आ गया और मैं निकल गया कोरोना वैक्सीन लेने. मैं आपको बता दूं कि यह शो ऑफ नहीं है लेकिन यह प्रेरणादायक है.’

WhatsApp Group Join Now

हालांकि बात करें धर्मेंद्र की तो वह इन दिनों अपना ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस में बिता रहे हैं जहां पर वो जमकर खेती करते हैं और साथ ही अपने साथ रह रहे जानवरों का ख्याल रखते हैं. अपने फार्म हाउस से कई वीडियो धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Holi Song: सुपरस्टार Khesari Lal Yadav का ‘गाल रंगेगा’ गाना हुआ रिलीज, खूब मचा रहा धमाल

Tags

Share this story