B-Town पर छाया Covid का कहर, Kareena Kapoor Khan और Amrita Arora हुईं कोरोना पॉजिटिव

 
B-Town पर छाया Covid का कहर, Kareena Kapoor Khan और Amrita Arora हुईं कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्लीः इन दिनों कोविड के केसेस बलेही काम हो गए हो, लेकिन इसका Covid19 का कहर अभी पूरी तरह से टला नहीं है। पुरे देश ने संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान काफी केसेस देखें। कितने लोगों ने अपने परिजनों को खोया और इस माहमारी ने एक भयंकर रूप ले लिया। साथ ही आपको बता दें, ये सिलसिला अब भी जारी है।

जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

जी हां, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोविड पॉजिटिव हैं। साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। जिनके बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है।

WhatsApp Group Join Now

साथ ही सूत्रों के अनुसार, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि ये दोनों हसीनाएं आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। साथ ही अक्सर बॉलीवुड पार्टीज का भी हिस्सा बनती नजर आती हैं। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गयी है।

ये भी पढ़ें: Samantha Prabhu के आइटम सॉन्ग Oo Antava Oo Oo Antava पर भड़के लोग, एक्ट्रेस और मेकर्स पर मुकदमा दर्ज

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=DovlFyWtr1M
https://www.youtube.com/watch?v=VGjKbggJbYE&list=PLWE9lUQClovOY7Z77mFbF6_IgBRdm3tJY

Tags

Share this story