इन सुपरस्टार्स की बेटियां अपनी खूबसूरती से करतीं हैं सोशल मीडिया पर राज

नई दिल्ली: बॉलवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो अपने ग्लैमरस अंदाज और चमक- दमक के लिए जानी जाती है। एक समय ऐसा था जब लोग स्टार्स को पर्दे पर देखते थें तो उनके मन में नाजाने कितने सवाल उठते थे। लोग अपने पसंदीदा स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते थे। वैसे तो आज भी ऐसा ही होता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि अब लोग सोशल मीडिया की मदद से एक क्लीक कर अपने पसंदीदा स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकते है और आज कल सोशल मीडिया पर स्टार किड्स अपना जलवा भिखेरे हुए हैं। तो चलिए आज हम बात करते है ऐसे कुछ स्टार्स और उनके बच्चों की जो आज कल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।
अलाविया जाफ़री
मल्टी- टेलेंटेड अभिनेता जावेद जाफ़री की बेटी हैं अलाविया जाफ़री (Alavia Jafri)। वह अपने समय की सबसे खूबसूरत स्टार किड्स हैं। हालांकि हो सकता है अलाविया बॉलिवुड में न नजर आए लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। साथ ही अलाविया अंतरराष्ट्रीय फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहतीं हैं इसीलिए हो सकता है वो बॉलीवुड का हिस्सा न बनें।
शनाया कपूर
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी का नाम शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) है और बॉलिवुड के लखन यानी अनिल कपूर शनाया के चाचा हैं। फिलहाल शनाया बॉलीवुड लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहतीं हैं। शनाया देखने में बेहद ही खूबसूरत स्टार किड हैं। इस में कोई शक नहीं है की अगर शनाया बॉलीवुड में कदम रखतीं है तो वो अपनी खूबसूरती से काफी अभिनेत्रियों को मात दे सकतीं हैं।
प्रनूतन बहल
प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी और अनुभवी अभिनेत्री नूतन की पोती, प्रनूतन बहल है। जी हां वह एक बेहद ही टेलेंटिड अभिनेत्रीं है और उनके अभिनय का नमूना तो हम सब उनकी फिल्म नॉटबुक में देख चुकें हैं। वे बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्रीं हैं, उनका सोशल मीडिया भी उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ रहता है।
कृष्णा श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) है। कृष्णा उस समय चर्चा में आईं थी जब उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। कृष्णा की इन्ही तस्वीरों पर उस समय हल्का सा विवाद पैदा हुआ था। लेकिन पूरा श्रॉफ परिवार सामने आया और कृष्णा के साथ खड़ा हो गया। कृष्णा का सोशल मीडिया ज्यादातर उनकी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है।
टीना आहूजा
जी हां, टीना आहूजा (Tina Ahuja) अभिनेता गोविंदा की बेटी हैं। गोविंदा ने तो अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। वह बड़े पर्दे की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं, उनकी बेटी टीना काफी खूबसूरत हैं। हालांकि टीना सोशल मीडिया लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। लेकिन टीना को कभी-कभी पार्टियों में सपॉर्ट जाता है।
आलिया इब्राहिम

आलिया इब्राहिम (Aaliya Ebrahim), अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। हमनें हाल ही में उन्हें सैफ अली खान की फिल्म 'Jawaani Jaaneman' में देखा था। आलिया उस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।
न्यासा देवगन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और काजोल की बेटी का नाम न्यासा देवगन (Nyasa Devgan) है। न्यासा भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्हें कई बार काजोल के साथ स्पॉर्ट किया जा चुका है। न्यासा भी अपने माता-पिता की तरह फ्यूचर में बॉलीवुड का हिस्सा बनेंगी ऐसा अभी कहा नहीं जा सकता है। लेकिन काजोल अक्सर बेटी न्यासा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आतीं हैं।
ये भी पढ़े: बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक इन हसीनाओं ने करवाए है एग्स फ्रिज, मनमर्जी से बनेंगी मां