Death Threat To Salman Khan: फिर से एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात शख्स ने मांगे 2 करोड़ रुपये

Death Threat To Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को एक अज्ञात शख्स से धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें उसने सलमान खान से 2 करोड़ रुपये की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदेश में यह भी लिखा गया कि पैसे न मिलने पर अभिनेता को जान से मारने का इरादा है।
लगातार धमकियों का सामना कर रहे सलमान खान
गौरतलब है कि सलमान खान को हाल के दिनों में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले भी बाबा सिद्दीकी के बेटे, जीशान सिद्दीकी को धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोएडा से 20 वर्षीय आरोपी गुफरान को गिरफ्तार किया था।
पुलिस कर रही है जांच, हर एंगल से मामले पर नजर
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। जीशान सिद्दीकी के मामले में मिली धमकी के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोपी को पैसे की मांग के मकसद से धमकी देने का शक जताया गया।