Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड के इस मेगास्टार के साथ दीपिका ने काम करने से किया था मना, आज होता है पछतावा

Deepika Padukone Birthday: आज यानी 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपना जन्मदिन मनाते हैं. दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म के साथ ही वह एक बार फिर से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. वैसे तो दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के हर एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं लेकिन सलमान खान (Salman Khan) के साथ कई बार उनकी जोड़ी बनते बनते रह गई. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया कि क्यों वह सलमान खान की मूवी में काम नहीं करना चाहतीं. तो चलिए आपको भी बताते हैं इसकी वजह.
दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू में बताई यह बात

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बताया था कि सलमान खान (Salman Khan) वह पहले इंसान है जिन्होंने उनके अंदर एक्ट्रेस बनने का पोटेंशियल देखा था. उन्होंने आगे बताया कि यह वह वक्त था जब उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि सलमान खान और वह काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और इसके लिए वह सलमान खान की हमेशा आभारी रहेंगी.
दीपिका पादुकोण ने आगे बताया कि यह ट्रेजडी है कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि जब मैं मॉडलिंग मैं अपना करियर बना रही थी, तब सलमान खान को किसी ने उनके काम के बारे में बताया था उन्होंने दीपिका को फिल्म भी ऑफर की थी. लेकिन दीपिका पादुकोण उस समय तैयार नहीं थी. दीपिका पादुकोण ने बताया कि एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी लेकिन ठीक 2 साल बाद उन्हें ओम शांति ओम ऑफर हुई.
सलमान के साथ क्यों दीपिका ने ठुकराई फिल्म?
दीपिका पादुकोण ने जब ओम शांति ओम से अपना डेब्यू किया फिर उन्होंने कभी भी पीछे पलट कर नहीं देखा और उसके बाद लगातार फिल्म करती चली गईं. सलमान खान के साथ काम ना करने की यह वजह थी कि जिस समय सलमान खान ने उन्हें फिल्मों के ऑफर दिए थे तब वह एक्टिंग को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थीं. रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका पादुकोण ने एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्मों के लिए मना किया था जैसे कि जय हो किक बजरंगी भाईजान और भी कई फिल्में इसमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की