Dharma Production: अदार पूनावाला ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में किया बड़ा निवेश, डायरेक्टर का आया पहला रिएक्शन, कहा- 'यह पार्टनरशिप खास होगी'

Dharma Production: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बड़ा निवेश हुआ है, जिसकी पुष्टि खुद करण जौहर ने की है। खबरें आ रही हैं कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के सीईओ अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस का 50 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है। इस डील के तहत अदार पूनावाला 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
अदार पूनावाला की 50% हिस्सेदारी
अदार पूनावाला, जो कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के सीईओ हैं, ने धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी ली है। करण जौहर प्रोडक्शन हाउस के क्रिएटिव हेड और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में बने रहेंगे, जबकि बाकी 50% हिस्सेदारी उनके पास रहेगी। करण जौहर ने बताया कि यह पार्टनरशिप धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए है।
अदार पूनावाला और करण जौहर की पार्टनरशिप
अदार पूनावाला ने प्रेस को दिए बयान में कहा, "मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ पार्टनरशिप करके खुश हूं। हम धर्मा प्रोडक्शंस को और आगे ले जाने की उम्मीद करते हैं।" करण जौहर ने भी इस पर कहा, "धर्मा प्रोडक्शंस हमेशा से भारतीय संस्कृति की शानदार कहानियों को बताने का जरिया रहा है। अब, हम अदार के साथ धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं।"
1000 करोड़ रुपये का निवेश
अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में कुल 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। इस डील को लेकर उद्योग जगत में काफी चर्चा है, क्योंकि इससे बॉलीवुड में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।