Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पानी की बोतल बनी मुख्य आकर्षण, सिंगल्स के लिए खास मैसेज
Diljit Dosanjh ने 26 और 27 अक्टूबर को अपने दिलुमिनाटी टूर के तहत दिल्ली में शानदार परफॉर्मेंस दी। इस कॉन्सर्ट ने उनके फैंस के दिलों में खास जगह बना ली, लेकिन सिंगर से ज्यादा चर्चा में एक अनोखी पहल रही: "पानी पिलाओ योजना"।
पानी पिलाओ योजना का अनोखा आइडिया
दिलजीत के कॉन्सर्ट के दौरान, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर कुछ वॉलेंटियर्स सिंगल लोगों को पानी की बोतलें बांटते नजर आए। ये बोतलें खास मैसेज के साथ थीं, जैसे, “जीवनसाथी पे आ गए होते तो आज ये बोतल नहीं, उसका हाथ पकड़ा होता।” इस पहल ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
मेट्रीमोनियल साइट का प्रमोशन
“I’m a single girl I’ll enjoy myself at Diljit’s concert”
— SwatKat💃 (@swatic12) October 26, 2024
Jeevansathi : pic.twitter.com/E8efqCEdXC
इस अनोखी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का फायदा उठाते हुए मेट्रीमोनियल साइट के वॉलेंटियर्स ने अपने ब्रांड का प्रचार किया। सफेद टी-शर्ट पहने वॉलेंटियर्स ने "सिंगल्स को पानी पिलाओ योजना" का प्रचार किया। इसके अलावा, एक और मजेदार बोतल पर लिखा था, “ओजी सिंगर से मिलने तो आ गए, पर एजी-ओजी बुलाने वाली से हम मिलवा दें?”
दिलजीत का कॉन्सर्ट: उत्साह और इंतजार
दिलजीत के कॉन्सर्ट में लोगों का उत्साह देखते ही बना। पहले दिन, दर्शकों को सिंगर के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब दिलजीत स्टेज पर आए, तो सारा इंतजार excitement में बदल गया।