Divya Pahuja Murder: शॉकिंग मर्डर मिस्ट्री, 11 दिन बाद कैनाल में मिली मॉडल की डेडबॉडी

Divya Pahuja Murder: मॉडल दिव्या पाहूजा का शव आखिरकार हत्या के 11 दिन बाद बरामद कर लिया गया। दिव्या के शरीर पर बने निशान से उसकी बहन नैना ने पहचान की है। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने डेडबॉडी की तस्वीरें दिव्या के परिवार वालों को भेजी जिन्होंने शव की पहचान कर ली। यह बॉडी टोहाना के पास भाखड़ी नहर में मिली है। पुलिस ने आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन शव नहीं मिला था। अब जाकर मॉडल दिव्या का शव बरामद किया गया है।
शरीर पर बने टैटू से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार दिव्या पाहूजा के शरीर पर टैटू बना था, जिसे दिव्या की बहन नैना ने पहचाना। इससे यह साबित हो गया कि नहर मिला शव दिव्या पाहूजा का ही है। इससे पहले आरोपियों ने बताया कि था उन्होंने हत्या करने के बाद दिव्या की बॉडी को पटियाला के पास डंप कर दिया था। इसके बाद लगातार शव की खोज की जा रही थी। माना जा रहा है कि शव पानी में तैरत-तैरते भाखड़ा नहर में पाया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम लगेगी और बारीकी से जांच की जाएगी। इस हत्याकांड में कुछ 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा मुख्य आरोपी हैं। सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
Model Divya Pahuja murder case | "On 11th January accused Balraj and Ravi Banga were arrested. They used different modes of transportation to escape from Gurugram to reach West Bengal," says Varun Dahiya, Gurugram ACP (Crime). pic.twitter.com/IsTzD8wVJP
— ANI (@ANI) January 12, 2024
सीसीटीवी कैमरे ने खोले राज
होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज में 2 जनवरी की रात 10.45 बजे दो लोग पाहुजा के शव को कंबल में लपेटकर होटल के गलियारे में घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में उनमें से एक व्यक्ति को वापस जाते हुए देखा गया। पुलिस ने कहा कि शव को होटल मालिक की नीली बीएमडब्ल्यू में ले जाया गया और ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने होटल से लगभग एक किलोमीटर दूर बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को शव के साथ कार सौंप दी थी। गुड़गांव पुलिस को बीएमडब्ल्यू कार गुरुवार शाम पंजाब के पटियाला में बस स्टैंड पर मिली। लेकिन पूर्व मॉडल का शव कार में नहीं था और पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने शव को कहां फेंका है। दिव्या पाहुजा 2016 में अपने बॉयफ्रेंड और गैंगस्टर संदीप गडोली की फर्जी मुठभेड़ में जेल भी जा चुकी थी।