Doctor G Box Office Day 4: सोमवार को फिल्म की रफ्तार हुई धीमी, वीकेंड खत्म होते ही डगमगाई फिल्म
Doctor G Box Office Day 4: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही थी. साधारण बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी थी. साधारण प्रमोशन और और सिंपल स्टार कास्ट के बाद भी इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वीकेंड खत्म होने के बाद यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ रही है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने सोमवार को कितनी कमाई की.
सोमवार को फिल्म की रफ्तार हुई धीमी
डॉक्टर जी (Doctor G) ने अपने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी और अश्विन ने अपने वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन किया लेकिन सोमवार को इस के कलेक्शन में 50 से 55 प्रतिशत गिरावट देखी गई. फिल्म ने सोमवार को लगभग 1.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अगर सोमवार के कलेक्शन को मिला लिया जाए तो इस फिल्म ने अब तक 16.53 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर लिया है
रविवार को फिल्म ने मचाया था धमाल
आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी (Doctor G) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. धीमी ओपनिंग के बाद इस फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी थी. फिल्म ने रविवार को 5.50 से 6 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया था. फिल्म ने अपने पहले दिन 3.87 करोड रुपए कमाए थे और शनिवार को इस फिल्म ने 5.22 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अगर फिल्म के तीनों दिन का कलेक्शन देखा जाए तो इस फिल्म में अब तक 15.9 करोड रुपए का टोटल बिजनेस कर लिया था.
इस दिन हुई थी रिलीज़
डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 35 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. आयुष्मान खुराना को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और अभी तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उम्मीद है कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म और अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: Bollywood Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को देख कांप जाएगी आपकी रूह, अकेले में बिल्कुल ना देखें