Dr Strange 2 OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी डॉक्टर स्ट्रेंज, एक्शन और रोमांच का मिलेगा डबल डोज़

Dr Strange 2 OTT Release: अगर आप मार्वल फैन हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स आफ मडनेस' मई में रिलीज हुई थी और फैंस को यह काफी पसंद आई. जो लोग इसे नहीं देख पाए उनके लिए खुशखबरी है कि वह अब घर बैठे इसे देख पाएंगे. अब आप इस फिल्म को अपने घर पर फोन टीवी और लैपटॉप में देख सकते हैं. यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है.
कब और कहां होगी रिलीज?

डॉक्टर स्ट्रेंज 2 (Dr Strange 2) 22 जून को ओटीटी (OTT Release) एप्स डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. यह फिल्म 2016 में आई डॉक्टर स्ट्रेंज का सीक्वल है. इसका निर्देशन सैम राइमी ने किया है और इसमें बेनेडिक्ट कबंरबैच मुख्य भूमिका में हैं. सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा चुकी इस फिल्म ने अब ओटीटी पर रिलीज होने की तैयारी कर ली है.

इस फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की डार्कसाइड दिखाई गई है. इस फिल्म में वांडा की फैमिली भी दिखाई गई है. जेनेटिक्स कंबरबैच ने डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका से सबका दिल जीत लिया और इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया अब इस फिल्म का दूसरा सीक्वल ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.