अस्पताल में Abhishek Malhan से न मिलने की Elvish Yadav ने बताई सच्चाई, यह थी वजह
Elvish Yadav On Abhishek Malhan: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब खत्म हो गया है, लेकिन अभी तक यह शो और इसके कंटेंस्टेंट चर्चाओं में बने हुए हैं, बिग बॉस के विनर एलडीसी यादव और अभिषेक मल्हान की दोस्ती को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही है। ये शो जीतने वाले एलविश यादव पहले वाइल्ड कार्ड कंटेंस्टेंट है जिन्होंने इतिहास रच दिया है, अभिषेक मल्हन इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे हैं। एल्विस विनर बनने के बाद से अभी तक लाइमलाइट में बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर अभिषेक मल्हन से बिग बॉस के सभी कंटेंट हॉस्पिटल में उनसे मिलने आए थे, लेकिन एलविश यादव अपने दोस्त से नहीं मिलने आए इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें उड़ रही है, लेकिन अब इन सभी बातों पर एलविश यादव ने चुप्पी लगा दी है।
अभिषेक और एलविश की दोस्ती पर उठे सवाल!
आपको बता दे की दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ गए हैं. ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां एल्विश के बारे में कहा जा रहा है कि वह भाईचारे का दिखावा कर रहे हैं. अभिषेक खराब सेहत के कारण अस्पताल में थे और मनीषा रानी, बबिका धुर्वे, आलिया सिद्दीकी और आशिका भाटिया उनसे मिलने पहुंची थीं, लेकिन केवल एल्विस नहीं जा सके। ऐसे में कुछ लोगों ने दोनों के दोस्तों पर तरह-तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए. एल्विश ने इन सभी सवालों का जवाब खुद दिया है। उन्होंने बताया की वह अभी तक अभिषेक से क्यों नहीं मिल पाए हैं।
Which other contestant raised their voice to stop hate ? Let me think… NONE
— Disha💋 (@Diiiisshaaaa) August 16, 2023
Instead they’re indirectly praising their haters.
That’s Elvish Yadav for you 🔥
That’s Elvish Army for you 🫶#ElvishYadav #ElvishArmy #ElvishArmy𓃵 #ElvishYadav𓃵pic.twitter.com/aV2wMxLiek
ये है वजह
अभिषेक के प्रशंसक एल्विस से पूछ रहे हैं कि वह एक बार भी अस्पताल में उनसे मिलने क्यों नहीं आए। बिग बॉस में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती का रिश्ता दिखा था, लेकिन शायद जीतने के बाद एल्बम बदल गए हैं, अब एल्विस ने इस पर कमेंट किया है. वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. इस वीडियो में एल्बम का कहना है कि सोशल मीडिया पर अभिषेक और मेरे दोस्तों के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है, जैसे कि हम दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, कभी-कभी मैं अभिषेक के साथ बुरा व्यवहार कर रहा हूं।
दरसअल लोगो का ऐसा लग रहा है की अब हमारा भाईचारा ख़तम हो गया है तो में सबको एक बात साफ साफ कर देता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है कई लोग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सभी लोग अभिषेक से मिलने अस्पताल गए थे लेकिन मैं क्यों नहीं गया तो आपको बता दूं कि मैं अंदर बंद हूं यह दीवार और वह भी मेरी अपनी मर्जी से नहीं, मुझे बिग बॉस ने इस दीवार में रहने के लिए कहा है क्योंकि मैं कहां से आया हूं, उन्होंने खुद कहा है कि सिक्योरिटी रीजन की वजह से बिग बॉस के लोगों ने मुझे यहां ऐसे ही रहने के लिए रखा है और मैंने कुछ समय पहले अभिषेक से फोन पर बात की है और वह अब ठीक हैं.