शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म  ‘डंकी’ को सेंसर बोर्ड ने किया पास, जानें कब होगी रिलिज और एडवांस बुकिंग 
 

 
 Dunki:

 Dunki: बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के बीच रिलीज से पहले ही जंग छिड़ी हुई है।  हालांकि, दोनों ही फिल्मों के लिए फैंस की दीवानगी भी देखी जा रही है। इसी बीच शाहरुख खान के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ गई है। शाहरुख की ‘डंकी’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने ‘डंकी’ को हरी झंडी दिखा दी है.

‘डंकी’ को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

वहीं फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास भी कर दिया गया है. फिल्म के रन टाइम का भी खुलासा कर दिया गया है। ये फिल्म करीब 2 घंटे 41 मिनट की होगी. बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो बेहद लाजवाब था. शाहरुख खान, तापसी, विक्की कौशल और बोमन ईरानी की जबरदस्त एक्टिंग भी देखने को मिली थी। ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलिज होगी।  

WhatsApp Group Join Now

फिल्म को 15 दिसंबर को ही रिव्यू किया गया था


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 15 दिसंबर को ही रिव्यू किया गया था। इसके बाद शाहरुख खान की डंकी को लिमिटेड कट के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. हालांकि कुछ सीन्स में बदलाव करने को भी कहा गया है. फिल्म की शुरुआत में एक शब्द को बदलकर ‘अप्रवासी’ कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान के एक सीन को भी एडजस्ट किया गया है, जिसमें हार्डी शादी के दौरान घोड़े पर वर्दी पहनकर बैठे नजर आ रहे हैं। 


कब शुरु हो रही है 'डंकी' की एडवांस बुकिंग

दिसंबर के लगभग आखिर में सिनेमाघरों में दिखने वाली डंकी की एडवांस बुकिंग 16 दिसंबर यानी आज से शुरु हो गई है। हालांकि कुछ खास जगहों पर ये प्री बुकिंग 15 दिसंबर को भी स्टार्ट हो सकती है। 16 दिसंबर से डंकी की फुल स्केल बुकिंग शुरू हो रही है और शाहरुख के दीवाने इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपको भी फिल्म का पहला शो देखना है तो आपको 16 दिसंबर को इसकी एडवांस बुकिंग करवानी होगी क्योंकि माना जा रहा है कि दो हिट फिल्मों के बाद शाहरुख का इस फिल्म का क्रेज भी काफी ज्यादा है।  डंकी की ओवरसीज बुकिंग एक सप्ताह पहले शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग में  फिल्म को काफी फायदा मिला है।
 

Tags

Share this story