Haryanvi Dance Video: सपना से बैटर है ये डांसर! पब्लिक के बीच लगा रही बॉम्ब जैसे ठुमके, देखिए वीडियो

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों को आजकल हर कोई पसंद करता है चाहे वो युवा हो या फिर बुजुर्ग, क्योंकि इन गानों की झनकार पर हर किसी का मन डांस करने के लिए मचल उठता है. वहीं अब डांसर आरसी उपाध्याय (Rc Upadhyay) पब्लिक के बीच ऐसे बॉम्ब जैसे ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखने के बाद किसी का भी मन चटकारे लेने लगेगा.
वहीं इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरसी चमकीले सूट में जोरदार डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वह हरियाणवी गाने ‘बस एक को कुंवारा रखना’ गानेे पर ठुमके लगाकर दर्शकों के दिलों पर वार सीधा कर रही हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो को HARYANVI MUSIC CAFE ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 2 लाख 64 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है ‘क्या बात है, सुपर डांस’.