सामंथा प्रभु और राज निदिमोरू ने ईशा योग केंद्र में किया ‘भूत शुद्धि विवाह’
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म निर्माता राज निदिमोरू ने सोमवार सुबह कोयंबटूर स्थित सद्गुरु के ईशा योग केंद्र में लिंग भैरवी देवी के समक्ष पवित्र ‘भूत शुद्धि विवाह’ के माध्यम से वैवाहिक बंधन में प्रवेश किया। यह अनुष्ठान बेहद निजी था और इसमें केवल करीबी परिवार और मित्र उपस्थित रहे।
यह विवाह प्राचीन योगिक परंपरा पर आधारित एक अनोखी प्रक्रिया है, जिसमें जोड़े के भीतर मौजूद पंचतत्वों का शुद्धिकरण किया जाता है। ‘भूत शुद्धि विवाह’ विचार, भावना और शारीरिक जुड़ाव से परे एक तत्व-आधारित गहरे बंधन की स्थापना करता है। यह अनुष्ठान देवी की कृपा, समृद्धि और आध्यात्मिक सामंजस्य के लिए किया जाता है और केवल लिंग भैरवी अथवा चुनिंदा पवित्र स्थलों पर ही संपन्न किया जाता है।
ईशा फाउंडेशन ने दोनों को हार्दिक बधाई देते हुए कामना की कि उनका जीवन देवी की असीम ऊर्जा और आशीर्वाद से परिपूर्ण हो।
लिंग भैरवी - दिव्य स्त्री शक्ति का स्वरूप
लिंग भैरवी, दिव्य स्त्री-ऊर्जा का उग्र और करुण रूप है, जिसे सद्गुरु ने प्राण-प्रतिष्ठा के माध्यम से ईशा योग केंद्र में स्थापित किया। आठ फुट का यह ऊर्जा स्वरूप भक्तों के जीवन के हर चरण में—जन्म से लेकर मृत्यु तक—शरीर, मन और ऊर्जा को स्थिर करने में सहायक माना जाता है। यहाँ कई जीवन-संवर्धन अनुष्ठान उपलब्ध हैं, जिनमें ‘भूत शुद्धि विवाह’ भी शामिल है।