संक्रमित होने के बाद भी पवनदीप ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
उत्तराखंड की धरती पर जन्मे पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन ऑयडल में अपने सुर की छटा तो बिखेरी ही है. साथ ही वह अपने फैन्स का मन रखने के लिए गाना गाते रहते हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद भी हाल ही में पवनदीप राजन ने एक पहाड़ी गाना गया है जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह गाना जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रहा है. लोग इस गाने को पसंद तो कर ही रहे हैं साथ ही अच्छे अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पवनदीप राजन पिछले तीन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद से पवनदीप को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं पर उनका इलाज चल रहा है. पवनदीप एक ऐसे सिंगर हैं जो गाना गाने के साथ गिटार, म्यूजिक ड्रम आदि भी बजा लेते हैं. आसान भाषा कहा जाए तो वह मल्टी टैलेंटिड हैं.
गाना सुनने के लिए यहां पर करें क्लिक:
https://m.facebook.com/groups/1078058526041489/permalink/1147468739100467/
ये भी पढ़ें: नेशनल टेलीविजन मीका सिंह ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल