Anupamaa का बर्थडे लुक देख फैंस का फिसला दिल, Rupali Ganguly ने शेयर कीं तस्वीरें

  
Anupamaa का बर्थडे लुक देख फैंस का फिसला दिल, Rupali Ganguly ने शेयर कीं तस्वीरें

Rupali Ganguli Latest Pictures: छोटे पर्दे के बढ़े शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) के अभिनय के तो लोग फैंस, लेकिन उनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती भी चाहने वालों को दीवाना बनाती है. एक्ट्रेस सोविअल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से चाहने वालों के होश उड़ाती रहती हैं.

इसी कड़ी में रुपाली ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं. साथ ही धड़ाधड़ लाइक ठोकते कमेंटबाजी करते नजर आ रहे हैं.

Anupamaa का बर्थडे लुक देख फैंस का फिसला दिल, Rupali Ganguly ने शेयर कीं तस्वीरें
Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

इस अवतार में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस गुलाबो बन फैंस के दिलों पर फूल किला रही है. रुपाली की ब्यूटी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और एक्ट्रेस अपनी इसी खूबसूरती से इंस्टाग्राम पर कहर ढा रही हैं.

Anupamaa का बर्थडे लुक देख फैंस का फिसला दिल, Rupali Ganguly ने शेयर कीं तस्वीरें
Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

आपको बता दें, रुपाली ने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'आज अनुपमा का आपको जन्मदिन मुबारक हो आज शाम 7 बजे का महा एपिसोड अवश्य देखें' जी हां बात करें शो की तो शो में बहुत जल्द अनुपमा का बर्थडे सेलेब्रेट होने वाला है.

इसी के साथ यहां देखें अनुपमा का रेड साड़ी लुक...

ये भी पढ़ें: ‘Anupamaa’ बनी सोशल मीडिया की ‘बेब’, अवतार देख Anuj तो क्या आप भी हो जाएंगे Rupali Ganguly के फैन

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=nldndoixxo8

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी