Kartik Aryan की Selfie Picture पर Farah Khan ने उठाया ऐसा सवाल, देख फैंस भी रह गए दंग

  
Kartik Aryan की Selfie Picture पर Farah Khan ने उठाया ऐसा सवाल, देख फैंस भी रह गए दंग

एक्टर कार्तिक आर्यन अपने चॉकलेटी लुक को लेकर लड़कियों में काफी फेमस है। कार्तिक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जल्दी ही वायरल हो जाती हैं। फोटो शेयर करने के कुछ घंटों में ही उनकी फोटो पर लाखों लाइक्स आ जाते हैं। इतने बिजी शेड्यूल में से भी कार्तिक आर्यन अपने फैंस के लिए समय निकाल ही लेते हैं।

कार्तिक आर्यन ने अपनी सेल्फी के कैप्शन में वोक अप लाइक दिस ' Woke up like this ' लिखा था। इसी पर फराह खान ने कमेंट किया विद हूं ' With who ' . इस कमेंट पर उनके काफी सारे फैंस के रिप्लाई और लाइक्स भी आए। यह पहली बार नहीं है कि फराह खान कार्तिक आर्यन की फोटो पर ऐसे कमेंट कर रही है वह पहले भी कार्तिक आर्यन की फोटोस पर कमेंट कर चुकी है और कार्तिक आर्यन भी बड़े मजाकिया अंदाज में उसका रिप्लाई देते हैं।

Kartik Aryan की Selfie Picture पर Farah Khan ने उठाया ऐसा सवाल, देख फैंस भी रह गए दंग

कार्तिक आर्यन ने अभी कुछ ही इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की। देखते ही देखते उनकी फोटो पर हजारों लाइक और कमेंट से आ गए लेकिन इनमें से एक कमेंट ऐसा था जिसमें सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और वह था Farah khan का कमेंट। कार्तिक आर्यन ने भी इसका बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

Kartik Aryan की Selfie Picture पर Farah Khan ने उठाया ऐसा सवाल, देख फैंस भी रह गए दंग

वहीं कार्तिक आर्यन के मौजूदा प्रोजेक्ट की बात करें तो कार्तिक ने हाल ही में भूल भुलैया 2 की शूटिंग की थी. तो वहीं धमाका की शूटिंग वो पूरी कर चुके है. इसके अलावा वो कैप्टन इंडिया, सत्यनारायण की कथा में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें 21 साल की Anveet Kaur के ये 5 लुक्स मचा रहे इंस्टाग्राम पर बवाल

यह भी देखें: Bachchhan Paandey: क्या 'एक पत्थर की आंख' से फैंस का दिल पिघलाएंगे Akshay Kumar? 

https://www.youtube.com/watch?v=u4_QZrUdO9A

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी