comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनKajal Aggarwal से लेकर Disha Patani तक ये एक्ट्रेसेस Maldives में यूं मनाती हैं हॉलीडे

Kajal Aggarwal से लेकर Disha Patani तक ये एक्ट्रेसेस Maldives में यूं मनाती हैं हॉलीडे

Published Date:

मालदीप (Maldives) वेकेशन के मामले में बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद है. अक्सर सेलेब्स को मालदीप में छुट्टियां मनाते हुए देखा जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा (Malaika Arora) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक तमाम एक्ट्रेसेस यहां अपनी हॉटनेस का जलवा दिखातीं नज़र आई हैं.

वहीं मालदीप पर वेकेशन के दौरान ये एक्ट्रेसेस बिकनी पहन और भी आग लगा देतीं हैं. तो आइये जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारें में जो मालदीप हॉलीडे पर बिकनी पहन फैंस का लूट लेतीं हैं दिल.

बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्सर वेकेशन पर जाते देखे जाते हैं और हमारे स्टार्स को मालदीव से कुछ ज्यादा ही प्यार है. कुछ वक्त पहले श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसे कई सारे सितारे यहां पर अपना हॉलीडे एंज्वॉय करके आ चुके हैं.

Janhvi Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में मालदीव में छुट्टियां बिताने गई थीं. मालदीव में जाह्नवी ने काफी एंज्वॉय किया और वो इस दौरान जमकर सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करती रही थीं जिनमें उनका हॉट और बोल्ड लुक देखने को मिला था. बता दें कि सोशल मीडिया पर जाह्नवी की बिकनी पहने हुए हॉट फोटो वायरल हुई थी. हालांकि अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया था.

Ananya Pandey

बॉलीवुड की यंग स्टार अन्नया पांडे को भी अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर (Ishan Khattar) के साथ मालदीव में देखा गया था. इतना ही नहीं दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर मालदीव की कई तस्वीरें शेयर की थी. फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. दोनों कई दिन मालदीव में एक साथ रहे थे. और न्यू ईयर भी वहीं सेलिब्रेट किया था.

Sara Ali Khan

बॉलीवुड की नवाब गर्ल सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में देने के बाद सुर्खियों में बनी रहती हैं. सारा का ग्लैमर लुक हर किसी को दिवाना बना देता है. हालांकि सारा अक्सर मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है. इसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल माडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी. वो अपने भाई इब्राहिम (ibrahim ali khan) और मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ वहां स्पॉट की गई थीं.

Tara Sutaria

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी कई बार मालदीव में वैकेशन के लिए गई है. वो अपने ब्यायफ्रेंड आदर जैन (Aader Jain) के साथ छुट्टियां मनाने भी मालदीव ही गई थी. इस दौरान तारा ने भी कई बिकनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जो काफी वायरल हुई थी.

Sonakshi Sinha

दबंग सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) खुद को ‘आइलैंड गर्ल’ कहती हैं. समंदर किनारे पानी में भीगकर सोनाक्षी जितनी खुशी महसूस करती हैं उतनी किसी दूसरी एक्टिविटी में नहीं. सोनाक्षी सिंहा को भी कई बार मालदीप वेकेशन इंजॉय करते देखा गया है. जिनके फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे.

Disha Patani

दिशा पाटनी (Disha Patani) कुछ समय पहले मालदीव में छुट्टियां एंज्वॉय करती दिखीं थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक की झलक भी दिखाई थी. दिशा ने मालदीव में बिकिनी के अलावा भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ तस्वीरें साझा की थी.

जिसमे उनकी क्यूट सी स्माइल ने फैंस लुभा था. प्रिटेंड बिकिनी टॉप जिस पर सनफ्लावर के फूल और पत्तियां बनी हैं. वहीं इस टॉप की नेकलाइन डीप और इलास्टिक से डिजाइन की गई है. जिसमे दिशा काफी खूबसूरत दिख रही थी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में हैं राजकुमारी, इनका है शाही घरानों से ताल्‍लुक

- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि का होगा मंगल, और किसका होगा अमंगल? जानें हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण के 38 आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन, लगी जमकर बोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी सोमवार...

स्वयं ने सुगम्य पारिवारिक शौचालय परियोजना के लिए NHFDC के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, सामान्य रूप से चलने-फिरने में असक्षम लोगों...

Monika Choudhary निकल गईं सपना से आगे, सफेद-लाल सूट पहन स्टेज पर लगाए शहद से मीठे ठुमके

हरियाणा की मशहूर स्टेज मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) को...

Aamrapali Dubey की चिकनी कमर पकड़ Nirahua ने किया रोमांस, आप भी देखें विस्फोटक डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...