G20 के चलते Jawan को लगेगा झटका, तीन दिन तक बंद रहने वाले है थिएटर्स

Jawan G20 Effect: शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म जापानी अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है कुछ ही घंटों में फ़िल्म रिलीज़ कर दी जाएगी, आपको बता दें 7 सितंबर की सुबह छह बजे से ही सिनेमाघर में शाहरुख़ ख़ान का बोलबाला 2 शुरू हो जाएगा, आपको बता दें कि फेंस पिछले काफ़ी समय से इससे नेता इंतज़ार कर रही थी, जो अब आ ही गया है हर किसी ये को फ़िल्म का इंतज़ार है कहा जा रहा है कि ज़बान शाहरुख़ ख़ान की पिछली सभी फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, इस बीच कुछ किंग ख़ान के कुछ परेशान भी हो रहे हैं इस परेशानी की वजह है G20।
शाह रुख खान के फैंस हुए परेशान
दरअसल आपको बता दे इस बार भारत निजी ट्वेंटी होने जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली तीन दिनों के लिए बंद रही 8 सितंबर सेलेकर दस सितंबर तक दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट दफ़्तर बंद रहेंगे ऐसे में कुछ सिनेमाघर भी बंद रहने वाले हैं, जिसके चलते फ़ैन्स थोड़ा परेशान हो रहे हैं और कहा यह भी जा रहा है, कि ज़बान की कमाई पर काफ़ी असर भी इसका पड़ सकता है, एक रिपोर्ट के मुताबिक़ डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने PTI को बताया कि जी ट्वेंटी समिट के चलते सेंट्रल दिल्ली के चार बीवियां थियेटर PVR प्लाज़ा वी बोली ओड ईवन और इसी 1 चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा है कि इससे फ़िल्म पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि सभी लगभग 2 हज़ार सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थियेटर है।
2.15 बजे का पहला शो
फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक 7 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। कोलकाता में पहले दिन फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे रखा गया है. वहीं फिल्म की पहली स्क्रीनिंग 8 सितंबर को सुबह 2.15 बजे बंगाल के रायगंज में रखी गई है. वहीं दिल्ली और मुंबई में फिल्म का पहला शो सुबह 7 बजे से शुरू होगा. कोईमोई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'जवान' पहले दिन 70 करोड़ का कलेक्शन करेगी. शाहरुख खान की फिल्म 'जवां' तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।