Gadar 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन करेगी जबरदस्त कलेक्शन
Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. 2001 में आई 'ग़दर: एक प्रेम कथा' ने ब्लॉकबस्टर कमाई की थी और लोगों को यह बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में सनी देओल उर्फ़ तारा सिंह सकीना को लेने पाकिस्तान गए थे और अब गदर 2 में वह अपने बेटे जीते को लेने एक बार फिर से पाकिस्तान जाएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है इसके चलते फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 को देखने के लिए फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है और यह फिल्म की एडवांस बुकिंग से साफ दिखाई दे रहा है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि ग़दर 2 की मल्टीप्लेक्स सीरीज बड़े पैमाने पर बोर्ड पर आई है. इस फिल्म ने 2 जुलाई शाम 4:00 बजे तक मूवीमैक्स चेन पर 1985 टिकट बेचे. एक और श्रंखला मिराज में एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है क्योंकि उसने पहले दिन ही 2500 टिकट बेच दिए.
पहले दिन गदर 2 की हो सकती है इतनी कमाई
गदर 2 के लिए लोगों की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है और इस फिल्म की स्टार कास्ट और मजबूत कहानी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. सनी देओल का वापस वही गुस्से वाला रूप देखने के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका हथौड़े वाला सीन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अगर एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पहले दिन 30 करोड़ की बंपर कमाई कर सकती है. अभी जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आएगी तो ओपनिंग डे की कमाई भी बढ़ती जाएगी.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड