Gadar 2 की सकीना नहीं ले रहीं थमने का नाम, स्विमिंग पूल में दिखा रहीं अपने मस्त फिगर का जलवा
Ameesha Patel Photos: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्दी सनी देओल (Sunny Deol) के साथ गदर 2 (Gadar 2) में नजर आने वाली हैं. इस समय अमीषा पटेल अपनी फिल्म के साथ-साथ अपने सिजलिंग लुक्स के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं. अमीषा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से तहलका मचा देती हैं. वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिनमें वह बिकिनी पहन पूल के अंदर मज़े कर रही हैं.
गदर 2 की सकीना ने बिकिनी पहन ढाया कहर
ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गुलाबी और काले रंग की बिकिनी पहन पूल के अंदर आग लगा रही हैं. अमीषा पटेल के इस वीडियो पर 117000 लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस उनके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे और कुछ लोग तो उनका यह अवतार देखकर हैरान रह गए. कोई कह रहा है 'वाह! क्या फिगर है' तो कोई बोल रहा है 'यह तो अभी भी जवान हैं'.
गदर 2 की शूटिंग हो चुकी है खत्म
Also...shooting of #Gadar2 wraps up & this one is keenly awaited for 11th Aug 2023.@Anilsharma_dir @iamsunnydeol @ameesha_patel pic.twitter.com/ejHutZue1P
— Girish Johar (@girishjohar) March 16, 2023
ट्रेन टाइम लिस्ट गिरीश जोहर ने गदर 2 (Gadar 2) को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने ट्विटर पर सनी देओल के साथ उनके तारा सिंह अवतार में फोटो शेयर की है और साथ ही लिखा है कि गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है अब 11 अगस्त 2023 का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे लोकेशन पर हुई है. जल्द ही यह फिल्म आप को सिनेमाघरों में तहलका मचाते हुए नजर आएगी.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड