Gadar 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मोके पर गदर 2 ने रचा इतिहास, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस की सारी रिकॉर्ड तोड़ तोड़ कर सभी फिल्मों को पछाड़ रही है, जी हां ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी गदर मचा रखी है। लेकिन पांचवें दिन यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ने जो कलेक्शन किया है, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है ग़दर 2 ने स्वतंत्रता दिवस की मौके पर हॉलीडे पर जमकर कैश कमाया है, इस फिल्म ने 55 करोड़ का विस्फोटक कलेक्शन किया है कल 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सारे थिएटर फूल थे ग़दर 2 पर लोगों ने काफी ज्यादा प्यार लुटाया है।
गदर 2 ने की तगड़ी कमाई
आपको बता दें कि इस बार फिल्म गदर 2 ने बहुत ही तगड़ी कमाई की है, सही मायने में तो सनी देओल ने गदर मचा दिया है फिल्म ने पांचवें दिन सबसे ज्यादा कमाई की है, इंडिपेंडेंस डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है। शुक्रवार को 40 करोड़ के धमाकेदार नंबर के साथ खाता खोलने वाली गदर 2 ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं अगर तीसरे दिन की बात करें यानी रविवार को 51.7 करोड़ की कमाई की है, बता दे की सनी देओल की मूवी ने फर्स्ट मंडे टेस्ट फ्लाइंग नंबर्स के साथ पास किया है और चौथे दिन की कमाई 38.7 करोड़ रही है, और वही धुआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या होता है यह तो गदर2 ने पांचवें दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बता दिया जी हां स्वतंत्रता दिवस पर गदर तू ने ₹550000000 की कमाई की है इसी के साथ फिल्म का पांचवा दिन कुल कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है।
फैंस हुए दीवाने
गदर 2 ने पांचवें दिन भी गदर मचा रखी है, वहीं अगर उनके पेंट की बात करें तो सनी देओल के फैंस पर उनका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। जी हां सनी के पास दीवानी हो रखी है लोग ट्रैक्टर लेकर मूवी हॉल जा रहे हैं, थिएटर के अंदर डांस कर रहे हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, इस वक्त जैसे पूरे देश पर ग़दर 2 का कुमार छाया हुआ है उनके फैंस सनी की फिल्म की सक्सेस से बेहद ज्यादा खुश है। वह मूवी थिएटर जाकर फेन्स से मिल रहे हैं गदर की यह तूफानी कमाई यही नहीं रुकने वाली है फिल्म का सेकंड वीकेंड और भी काफी ज्यादा धुआंधार होने वाला है उनके फैंस में क्रेज कुछ इस कदर दिखाई दे रहा है कि थिएटर गए फैंस उनके गाने बजते ही उनके गानों पर डांस कर रहे हैं।