Gadar 2: हेमा मालिनी ने देखी सौतेले बेटे की फिल्म, सनी देओल के लिए कही ये खास बात
Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 ने जहां 300 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है, वही इस फिल्म में अब इतिहास रच दिया है। आपको बता दे की साल 2023 में देओल परिवार के लिए यह काफी यादगार साबित होने वाला है, जहां सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी अपने सौतेले बेटे की यह मूवी आखिरकार देखी ली, और थिएटर से निकलकर अपना रिएक्शन भी दिया। उन्होंने अपने रिएक्शन में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की तारीफ भी की है इसके साथ ही बाकी स्टार कास्ट के बारे में भी अच्छी बातें कही है।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी कभी भी देओल परिवार के फंक्शन में नजर नहीं आती है, जब गदर2 की स्क्रीनिंग उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने घर पर रखी थी तब भी वह वहां नजर नहीं आई, इतना ही नहीं जब फिल्म का प्रीमियर हुआ था तो सारे सितारे पहुंचे थे यहां तक कि धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी वहां नजर आई थी, लेकिन हेमा मालिनी वहां नहीं पहुंची इसके पीछे की वजह जो भी हो पर अब उन्होंने यह मूवी देख ली है और इसका काफी अच्छा रिव्यु भी दिया है।
हेमा मालिनी का रिएक्शन
हेमा मालिनी को देखते ही सभी कैमरामैन उन्हें घेर लेते हैं और पूछते हैं कि आपको यह मूवी कैसी लगी, इस पर एक्ट्रेस ने कहा गदर देखकर आई हूं और मुझे बहुत अच्छी लगी है, जो एक्सपेक्ट किया था उससे भी यह मूवी काफी ज्यादा अच्छी है ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक के जमाने की फिल्म के जैसा हो जिसे देखकर यादें ताजा हो गई। अनिल शर्मा जी ने बहुत ही खूबसूरती से इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है, और सनी ने सुपर उत्कर्ष एक्टिंग की है जो नई लड़की है वह भी बहुत अच्छी है इसे देखकर एकदम राष्ट्र के प्रति जो भावना होनी चाहिए। देश प्रेम वह भर्ती है और मुस्लिम के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए उसे विषय को लास्ट में लेकर आए एक बहुत ही अच्छा मैसेज भारत और पाकिस्तान को इस मूवी ने दिया है ।
तारा - सकीना पर बोली हेमा मालिनी
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 22 साल बाद भी सनी देओल और अमीषा पटेल साथ में बहुत ही ज्यादा अच्छे लग रहे हैं, बहुत अच्छा काम किया है इसके अलावा उन्होंने गानों के बारे में भी कहा कि उसे वक्त इस मूवी के गाने बहुत हिट हुए थे, और फिर से उसे इसमें दोहराया है तो बहुत अच्छा लगता है, वहीं पिता और बेटे हमेशा हीरोइन के लिए भागते हैं लेकिन इसमें पिता और बेटे को दिखाया है, तो बड़ा अच्छा लगा।