Gadar 2: एक्टर सनी देओल की बढ़ी मुश्किलें, गुरुद्वारे में अमीषा पटेल को किस करने पर भड़के सिख समुदाय के लोग

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर्स से लेकर फिल्म की पूरी टीम विवादों में घिर गई है. दरअसल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने फिल्म के एक सीन पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि सनी देओल ने गुरुद्वारा के अंदर उसकी मर्यादा का उल्लंघन किया है. चलिए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला.
विवादों में फंसे सनी देओल
गदर 2 की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है लेकिन अब फिल्म की पूरी टीम और एक्टर सनी देओल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल जिस सीन पर बवाल मचा उस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे के अंदर एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और इसके बाद सनी देओल अमीषा पटेल को किस कर लेते हैं. इस मामले में SGPC के सचिव गुरुचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा है अगर किसी तरह की शूटिंग गुरुद्वारे में की जाती है तो उसे गुरुद्वारे की मर्यादा मैं ही करना चाहिए.
सिख समुदाय का फूटा गुस्सा
.@BJP4India ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਸਨੀ ਦਿਉਲ ਵੱਲੋਂ ਗਦਰ-2 ਫ਼ਿਲਮ ਦੇ ਇਤਰਾਜ਼ਯੋਗ ਦ੍ਰਿਸ਼ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਹਦੂਦ ਅੰਦਰ ਫਿਲਮਾਉਣ 'ਤੇ ਸਖ਼ਤ ਇਤਰਾਜ: ਭਾਈ ਗੁਰਚਰਨ ਸਿੰਘ ਗਰੇਵਾਲ
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) June 7, 2023
-ਗਤਕਾ ਕਰਨ ਵਾਲੀ ਟੀਮ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਵੀ ਇਤਰਾਜ਼ਯੋਗ @iamsunnydeol pic.twitter.com/hxdPMJhI2o
पंचकूला के गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब की मैनेजमेंट ने इस मुद्दे पर बात की है. गुरुद्वारे के प्रबंधकों ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए टीम आई थी और उनका काफी अच्छे से आदर सत्कार किया गया लेकिन इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं. यह सब देखने के बाद सिख समुदाय नाराज हो गया.
सनी देओल ने फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम
हमारे तारा सिंह यानी सनी देओल एक बार फिर से गदर 2 में तहलका मचाने आ रहे हैं. एक बार फिर से सनी देओल का वही अग्रेशन देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल ने फिल्म के लिए 5 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में एक बार फिर से फैंस का दिल जीतेंगे.
अमीषा पटेल एक बार फिर से गदर 2 में सकीना का किरदार निभाने वाली हैं. गदर में सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था और एक बार फिर से दोनों की नई कहानी देखने को मिलेगी. एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. तारा सिंह और सकीना की बेटी का किरदार जिस एक्टर ने निभाया था उसका नाम है उत्कर्ष शर्मा जो कि अब बड़ा हो गया है और गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा एम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के लिए उत्कर्ष शर्मा ने 1 करोड़ रुपए लिए हैं.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड