Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसके प्रमोशन के लिए फिल्म की कास्ट जुट गई है. हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का फिनाले हुआ. अपनी फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) शो में पहुंचे जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की और शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक तारा सिंह के अवतार में दिखाई दिए.
तारा सिंह के अवतार में दिखे अब्दु रोज़िक
हाल ही में सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन (Gadar 2 Promotion) के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे. यहां दोनों एक्टर्स ने कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती की और वहीं शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) एक तारा सिंह के अवतार में नजर आए. अब्दु रोज़िक ने देओल और अमीषा पटेल के साथ मिलकर खूब सारी मस्ती की वहीं सलमान खान ने उनका पूरा साथ दिया.
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो भाई
जहां लोगों को गदर 2 (Gadar 2) का बेसब्री से इंतजार है वही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि गदर 2 और एनिमल दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. एनिमल की खास बात यह है कि इसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) भी लीड रोल में दिखाई देंगे. इसी के साथ हमें बॉक्स ऑफिस पर दो भाइयों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी.
खत्म होने वाली है गदर 2 की शूटिंग
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 की शूटिंग बस आखरी स्टेज पर है. इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि गदर 2 इसके पहले भाग ग़दर से भी ज्यादा रोमांटिक होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक गदर2 को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है.
गदर 2 और एनिमल की होगी टक्कर
गदर 2 (Gadar 2) में फिर से एक बार सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दिखाई देगी. इस फिल्म को रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) से तगड़ी चुनौती मिलने वाली है. एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आएंगे. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और बॉबी देओल के बीच टकराव होने वाला है. बॉबी देओल की लोकप्रियता कुछ समय से काफी बढ़ गई है उन्हें लोगों ने विलेन के रूप में काफी पसंद किया है. अब देखना यह है कि दोनों भाइयों की फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मार दी है.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड