Gadar 2: क्या बॉक्स ऑफिस पर भोला से बेहतर प्रदर्शन करेगी गदर 2? जाने कितनी कमाई कर सकती है फिल्म

 
Gadar 2: क्या बॉक्स ऑफिस पर भोला से बेहतर प्रदर्शन करेगी गदर 2? जाने कितनी कमाई कर सकती है फिल्म

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. जिस तरह ग़दर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था उसी तरह गदर मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. सभी ट्रेंड एनालिस्ट का मानना है की फिल्म 200 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करेगी लेकिन खुद को क्रिटिक्स समझने वाले केआरके (KRK) ने ग़दर को लेकर एक ट्वीट किया है. वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) कल रिलीज होने वाली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है.

केआरके ने गदर 2 के कलेक्शन का लगाया अनुमान

सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का अभी बस टीजर रिलीज हुआ है और खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके ने फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की भविष्यवाणी कर दी है. केआरके में ट्वीट (KRK Tweet) शेयर करते हुए लिखा 'प्लीज नोट शारिक पटेल और जी टीम के मुताबिक # गदर 2 200 करोड रुपए का लाइफटाइम थीएट्रिकल बिजनेस करेगी और मैं एक ब्लैंक पेपर लिख सकता हूं कि यह फिल्म 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगी. अब आप हिंदी फिल्म मेकिंग के बारे में कॉर्पोरेट स्टाफ की नॉलेज की कल्पना कर सकते हैं'.

WhatsApp Group Join Now

शूटिंग के दौरान सनी देओल की फोटो हुई वायरल

ट्रेन टाइम लिस्ट गिरीश जोहर ने गदर 2 (Gadar 2) को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने ट्विटर पर सनी देओल के साथ उनके तारा सिंह अवतार में फोटो शेयर की है और साथ ही लिखा है कि गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है अब 11 अगस्त 2023 का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे लोकेशन पर हुई है. जल्द ही यह फिल्म आप को सिनेमाघरों में तहलका मचाते हुए नजर आएगी.

गदर 2 में क्या होगा खास?

फिल्म के मेकर्स ने गदर 2 में 'उड़ जा काले कावा' को वापस लाने का डिसीजन लिया है. खबरों के अनुसार 'उड़ जा काले कावा' गदर एंथम की तरह है. इस गाने में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दिखाई गई थी और यह गाना लोगों को बेहद पसंद आया था. इनके मेकर्स का मानना है कि गदर 2 इस गाने के बिना अधूरी है. इस गाने को प्रीति उत्तम, उदित नारायण और निहार एस ने गया है.

ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड

Tags

Share this story