Gadar 2 Teaser Leak: लाहौर में गदर मचाने आ रहे हैं तारा सिंह, सोशल मीडिया पर लीक हुआ फिल्म का टीजर

 
Gadar 2 Teaser Leak: लाहौर में गदर मचाने आ रहे हैं तारा सिंह, सोशल मीडिया पर लीक हुआ फिल्म का टीजर

Gadar 2 Teaser Leak: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टार फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. कल सिनेमाघरों में गदर एक प्रेम कथा रिलीज की गई जिसे पब्लिक का बेहद अच्छा रिस्पांस मिला. वही सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तारा सिंह यानी सनी देओल का लुक दिखाई दे रहा है और इस टीचर में वह दमदार डायलॉग बोलते भी दिखाई दे रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं फिल्म का यह दमदार टीचर.

लीक हुआ गदर टू का टीजर

https://youtu.be/DNR4W0ry30c

सनी देओल की फिल्म गदर 2 के टीचर का (Gadar 2 Teaser Leak) वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस टीचर में बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज आती है जो कह रही है 'यह दामाद है पाकिस्तान का.. उसे नारियल दो.. टीका लगाओ वरना वह दहेज में लाहौर ले जाएगा'. इसके बाद टीचर में सनी देओल की एंट्री भी दिखाई गई है जिसमें वह ब्लैक कलर का कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं. यह टीचर गदर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया गया क्योंकि अभी गदर2 के मेकर्स ने इसे ऑफिशियल तौर पर रिलीज नहीं किया है.

WhatsApp Group Join Now

सनी देओल ने फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम

हमारे तारा सिंह यानी सनी देओल एक बार फिर से गदर 2 में तहलका मचाने आ रहे हैं. एक बार फिर से सनी देओल का वही अग्रेशन देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल ने फिल्म के लिए 5 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में एक बार फिर से फैंस का दिल जीतेंगे.

अमीषा पटेल एक बार फिर से गदर 2 में सकीना का किरदार निभाने वाली हैं. गदर में सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था और एक बार फिर से दोनों की नई कहानी देखने को मिलेगी. एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. तारा सिंह और सकीना की बेटी का किरदार जिस एक्टर ने निभाया था उसका नाम है उत्कर्ष शर्मा जो कि अब बड़ा हो गया है और गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा एम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के लिए उत्कर्ष शर्मा ने 1 करोड़ रुपए लिए हैं.

ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड

Tags

Share this story