Gadar 2: आखिर अचानक काम क्यों हुई गदर 2 की कमाई! क्या तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड?

Gadar 2: 24 दिनों तक लगातार धुआंधार कमाई करने के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल के फिल्म ग़दर 2 का ग्राफ अब गिरता हुआ नजर आ रहा है। जी हां ग़दर 2 24 दिनों तक लगातार दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में कामयाब रही थी, लेकिन आप कलेक्शन में बड़ा चेंज देखने को मिल रहा है फिल्म ने 24 दिन 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया है, और 500 करोड़ क्लब में अपनी जगह पक्की की है ऐसे में अब हम आपको फिल्म के 25वें दिन का आज कलेक्शन बताने वाले हैं।
गदर 2 का 25वें दिन का कलेक्शन
हालांकि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन बाकी दिनों के मुकाबले कमाई काफी कम रही. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉकबस्टर हिट 'गदर 2' 25वें दिन सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये ही कमा सकती है. अगर यह आंकड़ा सही है तो यह फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन होगा। अगर यह 25वें दिन 2.50 से 3 करोड़ रुपये की कमाई करती है तो फिल्म का कुल कलेक्शन 504.17 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। जहां शाहरुख की 'पठान' ने 28 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. जबकि गदर 2 ने ये कारनामा सिर्फ 25 दिनों में किया था. लेकिन सोमवार का कलेक्शन इसे 'पठान' की रेस में पीछे छोड़ता नजर आ रहा है।
सनी देओल ने रखी गदर 2 की पार्टी
आपको बता दे की गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा हिट फिल्म बन गई है, इतना ही नहीं तारा सिंह के रोल में सनी एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाए हैं। हाल ही में सनी देओल ने ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी भी रखी थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी सितारों को भी बुलाया गया था, जहां शाहरुख खान सलमान खान कार्तिक आयरन कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा समिति कई सारे सेलिब्रिटीज नजर आए थे और उनकी पार्टी में पहुंचे थे।