Gadar Public Review: सिनेमाघरों में कमाल कर रही सनी देओल की फिल्म, पब्लिक ने जमकर लुटाया प्यार

Gadar Public Review: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 21 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म में थियेटर्स में कमाल कर दिया. फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री का ऑफर दिया था. फिल्म को पब्लिक का बेहद तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है और सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें हाउसफुल दिखाया जा रहा है.
गदर ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल
#GadarEkPremKatha House full#SunnyDeol Paaji 🔥🔥 Tara Singh
— Abhishek Choudhary (@Abhishe49427474) June 9, 2023
Waiting #Gadar2 pic.twitter.com/nOyXNR4DXN
फिल्म ग़दर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस को यह फिल्म बेहद ही पसंद आ रही है. थियेटर्स में लोग सीटियां बजा रहे हैं और जैसे ही सनी देओल का कोई डायलॉग आता है तो लोग उस पर जमकर तालियां भी बजा रहे हैं. गदर फिल्म का ऐसा क्रेज देखकर यही लग रहा है कि गदर 2 कमाल करने वाली है.
सिनेमा हॉल में सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल थिएटर में नजर आ रहे हैं और सनी देओल माइक पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं इसके बाद पब्लिक पागल हो रही है पर जमकर सीटियां और तालियां बजा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं.
विवादों में फंसे सनी देओल
गदर 2 की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है लेकिन अब फिल्म की पूरी टीम और एक्टर सनी देओल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल जिस सीन पर बवाल मचा उस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे के अंदर एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और इसके बाद सनी देओल अमीषा पटेल को किस कर लेते हैं. इस मामले में SGPC के सचिव गुरुचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा है अगर किसी तरह की शूटिंग गुरुद्वारे में की जाती है तो उसे गुरुद्वारे की मर्यादा मैं ही करना चाहिए.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड