Gadar: कल सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है सनी देओल की गदर, दर्शकों के के लिए शानदार तोहफा, एक टिकट पर एक फ्री

Gadar: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा एक बार फिर से रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे और कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 22 साल बाद फिर से यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी और इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दर्शकों की एक्साइटमेंट देखते हुए उन्हें तोहफा भी दिया गया है जिसमें उन्हें एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री मिलेगा और इसकी जानकारी खुद सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी.
दर्शकों के लिए सनी देओल का तोहफा
फिल्म गदर (Gadar) कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए सनी देओल ने उन्हें तोहफा दे दिया है. एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री मिलने की घोषणा कर दी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा फिर मचाएगा गदर क्योंकि आ गई है गदर. गदर की रिलीज से गदर2 की एक्साइटमेंट का लेवल और भी बढ़ जाएगा.
एक्टर ने खुद शेयर किया था फिल्म का ट्रेलर
सनी देओल ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग़दर फिल्म का ट्रेलर (Gadar Trailer) फैंस के साथ शेयर किया था. इस ट्रेलर में फिल्म के जबरदस्त सीन देखने को मिले जिसमें तारा सिंह अपनी सकीना को पाकिस्तान से वापस हिंदुस्तान देने जाते हैं. ट्रेलर में अशरफ अली और तारा सिंह के बीच झड़प भी दिखाई गई थी. ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और कई लोगों का कहना था कि गदर को थिएटर में देखने का उनका सपना पूरा होगा.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड