Ganapath Box Office Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'गणपत' का हुआ बुरा हाल, 5वें दिन भी नहीं कर पाई अच्छा कलेक्शन

Ganapath Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है। फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन से ही गिरा हुआ है और बहुत कम कमाई कर रही है। 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। अपने 5 दिनों के कलेक्शन में फिल्म सिर्फ 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही छू सकी, जो मेकर्स के लिए काफी ज्यादा चिंता की बात है।
'गणपत' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। SACNILC की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.और तीसरे दिन भी फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म को 1.49 करोड़ रुपये से ही संतोष करना पड़ा। अब पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है और 'गणपत' मंगलवार को सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये ही कमा सकी।
The stars keep growing kyunki #Ganapath is here!😉💫
— Pooja Entertainment (@poojafilms) October 24, 2023
In cinemas now! pic.twitter.com/jdciLsHdZS
मेकर्स ने गणपत से एंटरटेनमेंट का वादा किया था. हालांकि, रिलीज के बाद तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है। गणपत के पांच दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन देशभर से 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह भारी बजट से बनी गणपत की शुरुआत थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
अब गणपत के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो मंगलवार को भी बिजनेस निराशाजनक रहा। फिल्म दशहरा जैसे बड़े त्योहार का फायदा उठाने से भी चूक गई। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 24 अक्टूबर को करीब 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही गणपत ने रिलीज के 5 दिनों में करीब 9.80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।