Gangubai Kathiawadi: अब इसदिन रिलीज होगी फिल्म, नई रिलीज डेट आई सामने

नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म की मोस्ट आवेटिड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का इंतजार कर रहे है फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरहसल, फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। जी हां, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अब 25 फरवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है।
आपको बता दें, फिल्म निर्माता के बैनर भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नई रिलीज डेट की घोषणा की है। प्रोडक्शन हाउस द्वारा साझा किए गए बयान में लिखा, "25 फरवरी 2022 को अपने आस-पास के सिनेमाघरों में उनके शासनकाल को देखें।" महामारी और लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 के बाद से ही फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है।
आपको बता दें, शूटिंग के दौरान, फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं अब उसके बात कोरोना के कारण कई जगहें सिनेमा बंद कर दिए गए थे।
भंसाली प्रोडक्शन्स के अलावा फिल्म में Gangubai की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को नए रिलीज डेट की जानकारी दी। आलिया ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'देखो चांद आया...चंद नजर आया...गंगू भी आ रही है...25 फरवरी को'। इस तस्वीर में आलिया शॉल ओढ़े चांदनी रात में बीच सड़क पर खड़ी चांद को देख मुस्कुरा रही हैं।