Anupamaa: जानिए कौन है गौरव खन्ना और कैसे ली अनुपमा में एंट्री?

  
Anupamaa: जानिए कौन है गौरव खन्ना और कैसे ली अनुपमा में एंट्री?

टेलीविजन के टॉप शो "अनुपमा" में एक नया ट्वीस्ट आने जा रहा है। शो के मेकर्स ने अनुपमा (Anupamaa) के जीवन में तड़का लगाने के लिए एक नए किरदार, अनुपमा के दोस्त और बिजनेस टायकून अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) को इंट्रोड्यूस किया है। खबर हैं कि ये रोल शो "मेरी डोली तेरे अंगना" में लीड एक्टर का रोल निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अदा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस रोल में फिट होने के लिए गौरव अपने लुक पर भी काफी काम कर रहे है। गौरव खन्ना का कहना हैं, "मुझे इस भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़ रहा है ताकि चेहरे से मैच्योर दिखाई दूं। इससे पहले मैं अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देता था। लेकिन शो की डिमांड कि वजह से मैं इस वक्त थोड़ा वजन बढ़ा रहा हूं।"

गौरव बताते है कि "जब मेरे पास इस शो का ऑफर आया तो सबसे पहले ये बात मैने अपनी मां को बताई थी। दरअसल, मेरी मां को अनुपमा शो बहुत पसंद है। जैसे ही उन्हें ये बात पता चली तो उन्होंने तुरंत मुझे ये शो करने के लिए कहा और मैं अपनी मां की बात टाल नहीं पाया।"

Anupamaa: जानिए कौन है गौरव खन्ना और कैसे ली अनुपमा में एंट्री?
Image: Instagram

गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) का परिवार कानपुर का रहने वाला है। उनके माता पिता आज भी कानपुर में ही रहते है। एक्टर गौरव एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया करते थे। वह काम के सिलसिले में कानपुर से मुंबई आए।फिर उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माना चाहा।

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक हिट टीवी शो "भाभी" से की फिर गौरव ने "कुमकुम-प्यारा सा बंधन" में एक बेहतरीन किरदार अदा जिससे दर्शकों से काफी सराहना मिली। वहीं 2007 में उन्होंने शो "मेरी डोली तेरे अंगना" में लीड रोल अदा किया और 2009 में आए शो "ये प्यार ना होगा कम" में उन्होंने यामी गौतम के अपोजिट अबीर बाजपेयी का रोल अदा किया। इस रोल के लिए भी उन्हें काफी सराहा गया और अब एक्टर गौरव खन्ना दर्शकों के मनपसंद शो "अनुपमा" में अनुपमा के बचपन के दोस्त की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

यह भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- जानिए आखिर कार क्यों किया कार्तिक ने शो छोड़ने का फैसला

Share this story

Around The Web

अभी अभी