Gehraiyaan का Trailer हुआ रिलीज, अपनी बहन के BF से प्यार कर बैठीं Deepika Padukone

  
Gehraiyaan का Trailer हुआ रिलीज, अपनी बहन के BF से प्यार कर बैठीं Deepika Padukone

नई दिल्लीः दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), धीर्या करवा (Dhairya Karwa) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेहराइयां' (Gehraiyaan)ट्रेलर आज याह्नि 20 जनवरी को रिलीज़ हो गया है। शकुन बत्रा की इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण ने बुधवार 19 जनवरी को एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें एक्ट्रेस ने ट्रेलर रिलीज की घोषणा की।

आपको बता दें, फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी, जिसमें दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे कजिन सिस्टर्स की भूमिका नजर आएंगी, जिनका रिश्ता बेहद जटिल मोड़ पर आकर खड़ा हो जाता है। बता दें, दीपिका एक फिटनेस ट्रेनर की भूमिका निभा रही हैं।

Gehraiyaan का Trailer हुआ रिलीज, अपनी बहन के BF से प्यार कर बैठीं Deepika Padukone

जहां दीपिका धैर्य के अपोजिट हैं, वहीं सिद्धांत अनन्या केफियोंसे का किरदार निभा रहे हैं। शकुन को हमेशा जटिल संबंधों की कहानियों से एक किक मिली है और इसमें जटिलताएं तब आती हैं जब दीपिका अपनी छोटी बहन अनन्या के साथी सिद्धांत  के साथ शारीरिक रूप से जुड़ जाती है। इस फिल्म में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता के साथ दिखाया गया है।

इसी के साथ साथ बता दें ये दीपिका की पहली फिल्म है, जो OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।

यहां देखें ट्रेलर

https://www.youtube.com/watch?v=Yy8SKJygKD4

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone के बर्थडे पर आउट हुआ ‘Gehraiyaan’ का नया पोस्ट, वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी फिल्म

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=_e1ZNlD1a4c

Share this story

Around The Web

अभी अभी