Gori Nagori के आगे फ्लॉप हैं सभी डांसर्स, लहंगा पहन स्टेज पर दिखाया मलाई डांस

  
Gori Nagori के आगे फ्लॉप हैं सभी डांसर्स, लहंगा पहन स्टेज पर दिखाया मलाई डांस

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस सोशल मी़डिया पर खूब पसंद किया जाता है जिसके कारण वह आएदिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. गोरी नागोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन अपने डांस वीडियो (Video) शेयर करती हैं जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं और ढेर सारा प्यार देते हैं. वहीं गायकार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह नीले कलर का लहंगा पहन सलमान खान के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं.

देखिए Gori Nagori का डांस

हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह नीले रंग का लहंगा पहन मुन्नी बदनाम हुई गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में पहले गोरी खड़े होकर डांस करती है और फिर कूद कर बैठ जाती है और बैठकर डांस करने लगती हैं. गोरी का डांस देखकर वहां बैठे लोग जमकर तालियां और सीटियां बजाते हैं.

गोरी नागोरी के वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. गोरी के इस वीडियो पर 4000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. गोरी नागोरी बिग बॉस 16 में नजर आई थी जिसके बाद उनकी पापुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई और लोग उन्हें और भी ज्यादा जानने लगे इसलिए उनका डांस देखने के लिए लोगों का हुजूम लग जाता है.

ये भी पढ़ें: Sunita Baby ने पीला सूट पहन ‘मेरी जवानी मांगे पानी-पानी’ पर लगाए मसालेदार ठुमके, डांस देख पब्लिक ने लगातार बजाई सीटियां

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी