Gori Nagori ने दुबई में दिखाया अपने ठुमको का जलवा, लहंगा पहन स्टेज पर कूद-कूद कर किया फुर्तीला डांस
हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस सोशल मी़डिया पर खूब पसंद किया जाता है जिसके कारण वह आएदिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं आजकल गोरी का एक पुराना डांस सपना को सीधी टक्कर दे रहा है, क्योंकि इस वीडियो में गोरी नागोरी कहीं और नहीं बल्कि दुबई में लोगों को अपने डांस का दीवाना बना रही हैं और लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें गोरी नागोरी डांस कर रही है. इस दौरान वहां लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग गोरी के डांस को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस करते समय गोरी धड़ाधड़ ठुमकों की बरसात करती हुई दिख रही हैं, जो कि पब्लिक को काफी भा रही है. यह वीडियो दुबई का है जहां गोरी नागोरी अपने जबरदस्त ठुमको से लोगों को दीवाना बना रही हैं.
देखिए Gori Nagori का डांस
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Real Gori Naagori पर शेयर किया गया है, जिसे पब्लिक जमकर पसंद कर रही है. वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'बहुत खूब'.
ये भी पढ़ें: नम्रता मल्ला ने लाल लहंगा पहन पवन सिंह के उड़ाए होश, दोनों ने स्टेज पर जमकर मटकाई कमर