Gori Nagori ने अपने डांस से सपना को पछाड़ा, नीला लहंगा पहन स्टेज पर लगाए चटपटे ठुमके

  
Gori Nagori ने अपने डांस से सपना को पछाड़ा, नीला लहंगा पहन स्टेज पर लगाए चटपटे ठुमके

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस सोशल मी़डिया पर खूब पसंद किया जाता है जिसके कारण वह आएदिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं आजकल गोरी का एक पुराना डांस सपना को सीधी टक्कर दे रहा है, क्योंकि इसमें वह ऐसे जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो रही हैं. गोरी नागोरी का डांस वीडियो तहलका मचा रहा है और उनका फुर्तीला डांस देख पब्लिक बौखला रही है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें गोरी नागोरी नीला लहंगा पहन डांस कर रही हैं. इस दौरान वहां लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. डांस करते समय गोरी धड़ाधड़ ठुमकों की बरसात करती हुई दिख रही हैं, जो कि पब्लिक को काफी भा रही है. गोरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

आप भी देखें गोरी का फुर्तीला डांस

https://youtu.be/kmkTI85Legw

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Marwadi Music Company Live पर शेयर किया गया है, जिसे पब्लिक जमकर पसंद कर रही है. वीडियो को अब तक 4.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'बहुत खूब'. गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर डांस करती हैं तो आसपास लोगों का हुजूम लग जाता है और गोरी नागोरी के ठुमके देखकर पब्लिक जमकर तालियां बजाती है. इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: नम्रता मल्ला ने लाल लहंगा पहन पवन सिंह के उड़ाए होश, दोनों ने स्टेज पर जमकर मटकाई कमर

Share this story

Around The Web

अभी अभी