Gori Nagori ने रेगिस्तान के बीचो-बीच लहंगा पहन मटकाई अपनी कमर, डांस देख थिरक उठेंगे आपके कदम
गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और उनके डांस शोज में लोगों का हुजूम लग जाता है. गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो (Video) काफी पसंद किया जाते हैं और इन पर ढेर सारी लाइक से आते हैं.
वही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें गोरी नागोरी नीला और गुलाबी लहंगा पहन रेगिस्तान में चुनरी चुनरी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गोरी नागोरी के वीडियो पर 22000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई बोल रहा है वाह क्या ठुमके लगाती हो तो कोई बोल रहा है आपका डांस बहुत मस्त है.
देखिए Gori Nagori का डांस
आप इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Ravi aroliya पर देख सकते हैं. गोरी नागोरी के डांस के सभी दीवाने हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं लोग उनके डांस वीडियोस पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं. गोरी नागोरी बिग बॉस में भी दिखाई दे चुकी हैं और वहां भी लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया था.
ये भी पढ़ें: नम्रता मल्ला ने लाल लहंगा पहन पवन सिंह के उड़ाए होश, दोनों ने स्टेज पर जमकर मटकाई कमर