comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनHaryanvi Dance Video: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!

Haryanvi Dance Video: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!

Published Date:

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस सोशल मी़डिया पर खूब पसंद किया जाता है जिसके कारण वह आएदिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं आजकल गोरी का एक पुराना डांस सपना को सीधी टक्कर दे रहा है, क्योंकि इसमें वह ऐसा जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें गोरी नागोरी डांस कर रही है. इस दौरान वहां लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग गोरी के डांस को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस करते समय गोरी धड़ाधड़ ठुमकों की बरसात करती हुई दिख रही हैं, जो कि पब्लिक को काफी भा रही है.

देखिए Gori Nagori का डांस

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Baba NRG KLV Recording Studio पर शेयर किया गया है, जिसे पब्लिक जमकर पसंद कर रही है. वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘बहुत खूब’.

ये भी पढ़ें: नम्रता मल्ला ने लाल लहंगा पहन पवन सिंह के उड़ाए होश, दोनों ने स्टेज पर जमकर मटकाई कमर

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...