Govinda Birthday: अपने ज़माने में नंबर 1 हीरो रहे गोविंदा, अब क्यों हो गए फ्लॉप? जाने इसकी वजह

Govinda Birthday: चाहे कोई भी बॉलीवुड स्टार हो उसका स्टारडम कभी ना कभी कम होता है. आज हम बात करने जा रहे हैं एक जमाने में बॉलीवुड के नंबर वन हीरो रहे गोविंदा की. आज यानी 21 दिसंबर को गोविंदा अपना जन्मदिन मनाते हैं. आज भी लोग गोविंदा को काफी प्यार करते हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में अब नहीं चलती. आज भी लोगों ने प्यार करते हैं लेकिन उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.
गोविंदा की फिल्में नहीं हो रहीं हिट
गोविंदा (Govinda) काफी वर्सेटाइल एक्टर हैं. एक्टिंग के साथ-साथ गोविंदा डांस बेबी बाकी एक्टर्स को मात दे देते हैं. किसी जमाने में गोविंदा की हर फिल्म हिट होती थी लेकिन अब उनकी फिल्मों को लोग पसंद नहीं करते. आपको बता दें कि गोविंदा ने अपना फिल्मी कैरियर 1986 में फिल्म लव 86 से शुरू किया था. 2000 के बाद गोविंदा की कई फिल्में फ्लॉप गईं. इसके बाद गोविंदा ने अपने फिल्मी कैरियर से तो कुछ देर के लिए ब्रेक लिया.
गोविंदा ने बॉलीवुड में भागमभाग से कम बैक किया और इनकी यह मूवी ठीक-ठाक रही. गोविंदा की जिंदगी में सलमान खान फरिश्ता बनकर आए और फिल्म पार्टनर मैं दोनों ने कमाल कर दिया. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई और गोविंदा की यह फिल्म काफी हिट रही.
कब और क्यों खत्म हो गोविंदा का फिल्मी करियर?
इसके बाद गोविंदा स्पेशल अपीयरेंस मैं ही हिट रहे लेकिन जिन फिल्मों में उन्होंने लीड रोल निभाया वह फ्लॉप रहीं. अभी भी यह सिलसिला जारी है. इस बीच गोविंदा की कई फिल्में आई जिसमें मनी है तो हनी है, चल चला चल, डू नॉट डिस्टर्ब, नॉटी @ 40 न, लूट, दीवाना मैं दीवाना, रंगीला और कई फिल्में आई जो फ्लॉप रहीं. इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी गोविंदा ने हार नहीं मानी और वह अभी भी फिल्में साइन कर रहे हैं.
क्या सलमान खान बनाएंगे करियर?
गोविंदा इस समय छोटे पर्दे पर रियलिटी टीवी शोस में गेस्ट की तरह नजर आते हैं. लेकिन क्या गोविंदा का कैरियर बस टीवी सोच में गेस्ट बनने तक सीमित रह गया है? शायद आगे चलकर उन्हें सलमान खान की कोई फिल्म मिल जाए या कोई मेहरबान हो कर उन्हें बड़ी फिल्म में चांस दे दे. फिलहाल तो गोविंदा का फिल्मी करियर बहुत ही स्लो चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन की फिल्म ने बनाया यह रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है फिल्म