दुल्हन के डांस से दूल्हे को सदमा, घर वाले भी हुए हैरान देंखे Viral Video 

 
दुल्हन के डांस से दूल्हे को सदमा, घर वाले भी हुए हैरान देंखे Viral Video 

Viral Video: आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस काफी आम हो गया है। छोटे शहरों में भी जब दुल्हनें जयमाला के लिए आती हैं तो नाचती हुई आती हैं। कोई काला चश्मा पहन कर आता है. अब दूल्हे भी कभी बाइक पर सवार होकर आते हैं तो कभी डांस करते हुए आते हैं। ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पुशअप्स करने लगते हैं और गाने गुनगुनाने लगते हैं.ये सब बातें वायरल करने के लिए की जा रही हैं. इसी क्रम में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन डांस (Bride Dance Video) करती नजर आ रही है. उनका डांस देखकर दूल्हा हैरान नजर आ रहा है। 

इंस्टाग्राम अकाउंट @maharashtra_weddings पर शादियों से जुड़े वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. करीब एक महीने पहले इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच सामंथा प्रभु के गाने 'ओ अंतावा मावा' (Bride dance on Samantha Lyrics) पर डांस कर रहे हैं। यह गाना अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का है जिसमें सामंथा का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। 

WhatsApp Group Join Now

गाने के स्टेप्स काफी भड़कीले हैं और हैरान करने वाली बात तो ये है कि दुल्हन सबके बीच उन्हीं स्टेप्स को कॉपी करके इस गाने पर डांस कर रही है। आसपास बहुत सी महिलाएँ और पुरुष खड़े होकर नृत्य कर रहे हैं। जैसे ही दुल्हन डांस करना शुरू करती है तो दूल्हा उसकी तरफ देखने लगता है. इसके बाद वह कुछ देर तक उसके साथ गाने की कोशिश करता है, लेकिन फिर शायद उसे शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। इसलिए वह दुल्हन को सबके बीच से खींचकर अंदर ले जाता है। 

यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसे 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कई लोगों ने दुल्हन के डांस की तारीफ करते हुए पॉजिटिव इमोजी बनाए हैं, वहीं एक शख्स ने नाराजगी जताते हुए लिखा- ''इन दोनों ने शादी का मजाक बना दिया है. शादी एक गंभीर रिश्ता है।”

ये भी पड़े:-Viral Video: एंट्री लेते ही दुल्हन ने किया ऐसा डांस की लोग हुए हैरान, दूल्हा भी हुआ शर्म से लाल

Tags

Share this story