Gufi Paintal: जब फैन ने 'मामा शकुनी' को भेज दिया था धमकी भरा लेटर, एक्टर ने खुद बयां किया था पूरा किस्सा

  
Gufi Paintal: जब फैन ने 'मामा शकुनी' को भेज दिया था धमकी भरा लेटर, एक्टर ने खुद बयां किया था पूरा किस्सा

Gufi Paintal: कई कलाकार ऐसे होते हैं जो अपने किरदार के साथ अमर हो जाते हैं. टीवी का फेमस शो महाभारत में 'मामा शकुनि' का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका मामा शकुनि का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. महाभारत में एक्टर ने शकुनि का किरदार इस तरह निभाया था कि लोगों ने इसे सच मान लिया था. एक्टर ने इससे जुड़ा एक किस्सा बयां किया था जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.‌

जब एक्टर को मिला था धमकी भरा लेटर

एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) महाभारत की पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे थे जहां एक्टर ने बेहद ही मजेदार किस्सा सुनाया. गूफी पेंटल ने महाभारत में शकुनि का किरदार निभाया था जिसे एक दर्शक ने सच मान लिया और एक्टर को धमकी भरा लेटर भेज दिया. गूफी पेंटल ने बताया की एक शख्स ने उन्हें लेटर भेजा था जिसमें लिखा था कि 'अबे ओए! शकुनी मामा.. तूने हमेशा कौरवों को भड़काया है और पांडवों के साथ अन्याय किया है'.

एक्टर ने आगे बताया कि उस शख्स ने लिखा था का 'तूने द्रौपदी का चीर हरण करवाया और युद्ध करवाया... अगर अगले हफ्ते युद्ध बंद नहीं हुआ तो तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा'. यह किस्सा सुनने के बाद वहां बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

कब और कैसे हुआ निधन

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार गूफी पेंटल बीमारी के कारण काफी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. कई दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टर ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए. आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में किया जाएगा.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी