Bobby Deol का GYM वीडियो आया सामने, 52 की उम्र में भी दे रहे कई स्टार्स को मात

 
Bobby Deol का GYM वीडियो आया सामने, 52 की उम्र में भी दे रहे कई स्टार्स को मात

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) पिछले कुछ समय से लगातार खबरों में छाए हुए हैं. वजह है उनका वेब सीरिज (Web Series) आश्रम से वापसी करना. आश्रम' में बॉबी को बाबा निराला का किरदार करने के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

वहीं अब एक्टर बॉबी देओल अपने फैंस को अपनी फिटनेस से दिवाना बना रहें हैं. दरअसल बॉबी देओल का एक जिम वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है जिसमें एक्टर जमकर कसरत करते दिख रहे हैं.

बता दें कि बॉबी देओल के एक फैनपेज में शेयर किये गए इन वीडियोज को देखकर फैंस हैरान हैं. जिम में फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे बॉबी को देखकर लोग मोटिवेट हो रहे हैं. साथ ही फैंस बॉबी के कमेंट कर ढेर सारा प्यार भी दे रहें हैं.
वहीं बात करें अभिनेता बॉबी की तो बॉबी देओल ने साल 2020 में बॉलीवुड में 25 साल पूरे किए.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि साल 2018 उनके लिए बेहद ख़ास रहा क्योंकि साल 2018 में बॉबी ने 'रेस 3' में काम किया इस फिल्म के बाद उन्हें अच्छे ऑफर आने लगे. बात करें बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल बॉबी 'लव होस्टल' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैस्सी और सान्या मल्होत्रा हैं. फिल्म की कहानी शंकर रमन ने लिखी है और वही इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं.

फिलहाल बॉबी देओल अब पहले से ज्यादा मेहनत करते नजर आते हैं. साथ ही वह अपनी सफलता को लेकर कई बार इन बातों का जिक्र भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Mouni Roy के “पतली कमरिया” सॉन्ग में दिखा जलवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Tags

Share this story