HanuMan: बॉक्स ऑफिस पर चली हनुमान जी की गदा, 150 करोड़ क्लब की ओर दौड़ी फिल्म
HanuMan Box Office: मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई 'हनुमैन' उम्मीद से कहीं आगे निकल गई है। फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने 'हनुमैन' की तुलना 600 करोड़ के बजट में आदिपुरुष से कर दी। फिर भी बाजी 'हनुमैन' के खाते में आई।तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बनाए हुए है। कम बजट और छोटी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है। जबकि मुकाबले में कई साउथ की कई बड़े स्टार्स की फिल्में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
'हनुमैन' ने अपने वीएफएक्स और सीजीआई के लिए खूब तारीफ बटोरी रही है, जो फिल्म के बिजनेस में साफ झलक रहा है। देश के साथ- साथ विदेश में भी फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। अब 'हनुमैन' के बुधवार के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की रिपोर्ट आई है।
हनुमैन' को मिला अगला टारगेट
साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'हनुमैन' के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है। खबर के अनुसार, फिल्म ने 17 जनवरी को दुनियाभर में 15.40 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही 'हनुमैन' ने रिलीज 6 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 135.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। कुछ दिनों में फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इसके बाद 'हनुमैन' का अगला टारगेट 200 करोड़ क्लब है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले फिल्म के लीड स्टार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में 'हनुमान' के लीड स्टार तेजा सज्जा से मुलाकात की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तेजा सज्जा के साथ तस्वीर साझा की है, जिसमें वे अभिनेता को फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया है। केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, 'हनुमान सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक शानदार सिनेमाई मास्टपीस है, जो सनातन धर्म के सार को खूबसूरती से दर्शाता है'।
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, 'फिल्म एक विजुअल ट्रीट है, जिसमें इसके मनोरम दृश्य और सीजीआई और वीएफएक्स का जबर्दस्त अंदाजा में इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी शानदार कहानी के लिए परफेक्ट हैं। इस फिल्म के लिए पूरी टीम प्रशंसा की हकदार है। फिल्म में आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण हर फ्रेम में झलक रहा है। इस शानदार फिल्म के लिए प्रशांत वर्मा और तेजा सज्जा को विशेष बधाई'।