Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

 
Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. उड़ता पंजाब (Udata Punjab), राजी (Raazi), गंगूबाई (Gangubai) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. 14 मार्च को आलिया अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. आज आलिया के बर्थडे पर उनसे जुड़ी 5 ऐसी बातें आपको बताएंगे जिसके सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

भारतीय नागरिक नहीं आलिया भट्ट:

बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली आलिया भट्ट ने एक से बढ़कर एक ब्ल़ॉक बस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन आपको बता दें कि आलिया को भारत देश की नागरिकता प्राप्त नहीं है. दरअसल आलिया की मां सोनी राजदान का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. वहीं आलिया का भी जन्म 15 मार्च को लंदन में हुआ था जिसकी वजह से वो भारतीय नागरिक नहीं कहलाती हैं. आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट भी है.

WhatsApp Group Join Now
Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

11 साल की उम्र में रणबीर कपूर को दे बैठी थीं दिल:

आलिया ने 2013 में ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें रणबीर पर तब से क्रश है जब से वो 11 साल की थीं. बता दें कि आलिया ने रणबीर को फिल्म ‘ब्लैक’ के सेट पर देखा था जहां वो संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम कर रहे थे. आज आलिया और रणबीर रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही इनके शादी की शहनाई भी बजने वाली है.

Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

बाल कलाकार इस फिल्म में आई थीं नजर:

छह साल की उम्र में आलिया भट्ट ने अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री प्रीति जिंटा की फिल्म 'संघर्ष' में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था.

Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

बॉलीवुड डेब्यू के लिए घटाया भारी वजन:

फिल्मों में बेहद स्लिम ट्रीम दिखने वाली आलिया भट्ट बॉलीवुड डेब्यू से पहले 67 किलो की थीं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए करीब 16 किलो वजन घटाया था. खास बात ये है कि आलिया ने महज तीन हफ्तों में अपना 16 कलो वजन कम कर लिया था. आलिया के फैट टू फिट होने के पीछे करण जौहर की इंस्पिरेशन थी. करण जौहर ने आलिया को इसी शर्त पर फिल्म ऑफर की थी कि वो पहले पतली होंगी तभी उन्हें उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम करने का मौका मिलेगा.

Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

रणबीर कपूर नहीं ये शख्स आलिया के है दिल के करीब:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में वो गंगूबाई की सफलता का जश्न उनके साथ मनाती नजर आई थीं लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया के दिल के सबसे करीब रणबीर नहीं बल्कि उनकी बहन शाहीन भट्ट हैं.

Happy Birthday Alia Bhatt: आलिया भट्ट की जिंदगी के 5 चौंका देने वाले सच नहीं जानते होंगे आप

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt के बर्थडे से पहले RRR के मेकर्स का बेहतरीन तोहफा, Sholay Video Song रिलीज के साथ मचा रहा धमाल

ये भी जरूर देखें: Kajal Raghwani Net worth: तानों के बाद भी नही हारी हिम्मत, अब करोड़ों में कमाती हैं पैसा

https://www.youtube.com/watch?v=AYWbDl2wpbE

Tags

Share this story