Happy Birthday David Dhawan: 40 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी आखिर क्यों नहीं मिला फिल्मफेयर, ये थी बड़ी वजह 

 
Happy Birthday David Dhawan: 40 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी आखिर क्यों नहीं मिला फिल्मफेयर, ये थी बड़ी वजह 

Happy Birthday David Dhawan: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी निर्देशक डेविड धवन 16 अगस्त यानी कि आज 72 साल के हो गए हैं। आपको बता दे, की डेविड धवन ने कॉमेडी का एक नया ही चलन शुरू किया जो 90 के दशक की गंभीर फिल्मों से हटकर चला और दर्शकों ने इसका काफी ज्यादा लुफ्त भी उठाया। गोविंदा के साथ-साथ उनका सहयोग बॉलीवुड में सबसे पापुलर एक्टर निदेशक की जोड़ियां में से एक रहा है, इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनके 72 वें जन्मदिन पर यहां डेविड धवन के बारे में कुछ ऐसी बातें आपको आज हम बताने वाले हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे। 

1. डायरेक्टर का असली नाम राजिंदर धवन था

आप यह सायद नहीं जानते होंगे की डेविड धवन के माता-पिता ने उनका नाम राजिंदर रखा था। हालाँकि, उनके कैथोलिक पड़ोसी उन्हें डेविड कहते थे, और अंततः उनके माता-पिता ने उन्हें आधिकारिक तौर पर इसे डेविड में बदलने के लिए कहा।

2. बॉलीवुड में दिलचस्पी नहीं थी

आपको बता दे की धवन का इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा नहीं था. जब उनके भाई, अनिल धवन एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) में शामिल हुए, तो उन्होंने भी अभिनय को मौका देने का फैसला किया। इसके बाद वो भी इंडस्ट्री में आये। 

WhatsApp Group Join Now

3. एक्टर बनना चाहता था

बता दे की जब डेविड धवन ने एफटीआईआई में आवेदन किया, तो तब वह अभिनेता बनना चाहते थे। हालाँकि, वह अपनी FTII की पढ़ाई पूरी करने के लिए संपादन विभाग में शामिल हो गए।

4. कभी फिल्मफेयर नहीं जीता

वही डेविड धवन ने अपने करियर में 40 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें फिल्मफेयर नहीं दिला सकी।हलाकि उन्होंने कई साडी फिल्मे की लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिमफेयर नहीं मिला। 

5. टीवी रियलिटी शो को जज किया

धवन 'नच बलिए 3' और 'हंस बलिए' जैसे कई टीवी रियलिटी शो को भी जज कर चुके हैं।

6. 'तेरा हीरो' की तरफ से गोविंदा को दी गई ट्रिब्यूट

आपको बता दे की डेविड धवन ने गोविंदा के साथ 17 फिल्में बनाई हैं और लगभग जो सभी सुपरहिट रही हैं। 2014 में डेविड धवन ने गोविंदा को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने बेटे वरुण धवन के साथ फिल्म मैं तेरा हीरो बनाई। जो काफी अछि रही थी। 

Tags

Share this story