happy birthday Imran Hashmi: 'मुझे स्पेशल इफेक्टस वाली फिल्में बहुत पसंद हैं'

 
happy birthday Imran Hashmi: 'मुझे स्पेशल इफेक्टस वाली फिल्में बहुत पसंद हैं'

अपनी फिल्मों में किसिंग सीन के लिए मशहूर इमरान हाशमी का आज जन्मदिन है. इमरान आज 42 साल के हो रहे हैं. आपको बता दें कि इमरान का एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. विक्रम भट्ट और महेश भट्ट के वो भतीजे हैं. इमरान एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी फैमिली चाहती थी कि वो फिल्मों में काम करें, लेकिन उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.कॉलेज खत्म होने के बाद वो काफी कन्फयूज थे कि वो किसी फिल्ड में करियर बनाएं. इस दौरान उन्होंने विक्रम भट्ट को भी असिस्ट भी किया, एडिटिंग में भी हाथ आजमाया लेकिन उनका मन इसमें नहीं लगा.

इमरान बताते हैं कि एक दिन फिर भट्ट साहब ने कहा कि तुम एक्टिंग में क्यों नहीं आ जाते. तब मेरा रिएक्शन था कि ठीक है कर लेते हैं. इसके बाद से ही यह सफर शुरू होता है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी जिससे इमरान में फिल्मों में डेब्यू किया.

पहली फिल्म

इमरान ने विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म फुटपाथ (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में इमरान ने रघु नाम के गैगेस्टर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में इमरान की एक्टिंग की फिल्म समीक्षकों ने खूब तारीफ की. यहां तक कि गौरव मलानी ने सीन स्टीलर तक कह दिया. आपको बता दें कि इस फिल्म में आफताब शिवदाशनी और बिपाशा बसु भी मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद से इमरान का फिल्मी करियर चल पड़ा

WhatsApp Group Join Now

मर्डर बनी मील का पत्थर

इसी साल इमरान ने अनुराग बासु की निर्देशित फिल्म मर्डर में काम किया. यह फिल्म इमरान हाशमी के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म ने इमरान को रातों रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में इमरान के साथ मल्लिका शेरावत और अशमित पटेल भी मुख्य किरदार में थे. यह फिल्म 2003 में 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसने 250 बीलियन का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया था.

इमरान की मुख्य फिल्में

मर्डर के कमर्शियल सक्सेस के बाद इमरान की एक बाद एक कई फिल्में आई जिसमें मुख्य रूप से गैंगेस्टर (2006), अवारापन (2007), जन्नत (2008), राज (2009), वन्स ऑपन ए टाइम इन मुंबई (2009), मर्डर-2 (2011), द डर्टी पिक्चर (2011), जन्नत 2 (2012), शंघाई (2012), राज3 (2012) बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

पर्सनल लाइफ

इमरान हाशमी के निजी जीवन की बात करें तो उनकी शादी को 18 साल हो गए हैं. वह अपनी निजी जीवन को लाइम लाइट से दूर रखते हैं. वहीं साल 2012 में इमरान हाशमी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए फिल्मों में अपने लव मेकिंग सीन को लेकर कहा था-

'मैं अपने सीन के बारे में पत्नी को नहीं बताता हूं। मैं उन्हें उन फिल्मों के बारे में बताता हूं जो मैं कर रहा हूं। वह इसके बारे में विस्तार से नहीं सुनती हैं। वह फिल्मों की शौकीन हैं लेकिन वह ग्लैमर में नहीं फंसती हैं. उनका अपना जीवन है. उन्हें सीन परेशाना कर सकते हैं लेकिन वह समझती है कि यह मेरी पेशेवर आवश्यकता है. इसलिए वह दखल नहीं देती हैं.'

एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने यह भी कहा था कि अगर वह फिल्में नहीं कर रहे होते तो वह स्पेशल इफेक्टस की फिल्ड में कान कर रहे होते. उन्होंने बताया कि उनको वीडियो गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है और स्पेशल इफेक्टस वाली फिल्में बहुत पसंद हैं. जैसे जुरासिक पार्क, स्टार वार्स हैं.

आपको बता दें कि इमरान जल्द ही फिल्म चेहरे में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं.यह फिल्म अगले महीने 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें-‘बिग ब़ॉस’ कंटेस्टेंट Lopamudra Raut का ‘कमर हिला’ सॉन्ग मचा रहा धूम, देखें वीडियो

Tags

Share this story